ब्रेकिंग न्यूज़
महोखर में हुआ एक्सीडेंट
घायलों को पहुंचाया गया तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोई
बोलेरो और जाइलो में हुई टक्कर
दो लोग गंभीर रूप से घायल बाकी को मामूली चोटे
मौके पर गए गैपुरा पुलिस पहुंचकर गाड़ियों को कराया किनारे और घायलों को पहुंचा अस्पताल
.......... देश के गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी कुछ ही समय में पहुंच रही है विन्ध्यधाम जहां मां विन्ध्यवासनी के चरणों में करेंगी विधिवत पूजन । कुछ ही देर में पहुंचेगी । मध्यान आरती के पूर्व करेंगी दर्शन पूजन । समस्त आलाधिकारी मौके पर मौजूद । पुरानी विशिष्ठ मार्ग पर आम श्रद्धालुओं का आवागमन बंद ।
................. अब शिकायत के प्रार्थना पत्र पर थाने की मुहर नहीं होगी काफी: डीजीपी मोबाइल, चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड व अन्य बहुमूल्य वस्तुएं चोरी होने की शिकायत के प्रार्थनापत्र पर सिर्फ थाने की मुहर लगाने से काम नहीं चलेगा, अब इसकी थाने की जीडी (जनरल डायरी) और सीसीटीएनएस पर भी एंट्री करनी होगी, इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा वस्तुओं के चोरी होने की शिकायत पर थाने की मुहर लगाने की प्रवृत्ति को लेकर नाराजगी जताने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने मातहतों को इस बाबत नियमों के मुताबिक कार्यवाही करने को कहा है,
............. बहराइच के CMO रहें डॉ सुरेश सिंह पर FIR आय से अधिक व्यय के मामले मे विजिलेंस से दर्ज किया केस, विजिलेंस ने 2022 मे डॉ सुरेश सिंह के खिलाफ जांच शुरू की थीं, उस वक्त डॉ सुरेश सिंह बहराइच ज़िलें के मुख्य चिकित्सा अधिकारी थे, जांच मे उन्हें आय से व्यय करने का दोषी पाया गया, विजिलेंस की जांच के दौरान पाया कि डॉ सुरेश सिंह ने निर्धारित अवधि मे विभिन्न श्रोतो से उन्होंने 41,41,444 की कमाई की थीं, जबकि 53,03,155 रुपये का व्यय किया है, विजिलेंस ने आय से 11,61,711 रुपये आय स्स अधिक व्यय करने के मामले मे डॉ सुरेश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की है,
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.