News Express

जिगना क्षेत्र में गेहूं के खेत में किसान का शव मिला। पुलिस मौके पर पहुंची

जिगना क्षेत्र में गेहूं के खेत में किसान का शव मिला।
पुलिस मौके पर पहुंची

...................... मोनू उपाध्याय पुत्र जयप्रकाश उपाध्याय निवासी न्यू वीआईपी रोड विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, जोकि पण्डा समाज से सम्बन्धित है । मोनू उपाध्याय उपरोक्त कल दिनांकः15.02.2025 को समय करीब 23.30 बजे जयपुरिया गली में मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम की पताका की पोल पर चढ़ गया और पताका की साफ-सफाई करने लगा । इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा सूचना धाम कन्ट्रोल रूम को दी गई । सूचना पर धाम प्रभारी व धाम सुरक्षा पुलिस बल मौके पर पहुंचे तथा परिवारीजन एवं पण्डा समाज के लोगों को भी बुलाया गया । जिसके बारें में यह जानकारी मिली कि मानसिक इलाज कराया जा रहा है और वह मां विन्ध्यवासिनी देवी का परम् भक्त है । पुलिस द्वारा संवेदनशीलता व तत्परता पूर्वक उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया और यथोचित कार्यवाही के उपरान्त परिवारीजन को सुपुर्द किया गया । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम है ।

.................. महाकुम्भ प्रयागराज-2025 स्नान पर्व में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन/यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा पर्याप्त पुलिस (मीरजापुर-पुलिस) बल के साथ मीरजापुर-प्रयागराज रोड़ अंतर्गत मुँगारी चौराहा, करछना, जनपद-प्रयागराज में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित कराते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुजन को गन्तव्य को जाने हेतु किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो ।

.................... मंदिर व्यवस्था पर पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी से बात करती हुई जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन साथ में नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय तथा मंदिर सुरक्षा प्रभारी राजेश मिश्र भी रहे मौजूद ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.