News Express

महाकुंभ को बदनाम करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई...  

महाकुंभ Update

महाकुंभ को बदनाम करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई...  

54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज। भ्रामक और फर्जी वीडियो से अफवाह फैलाने का आरोप। 'मिस्र की आग को महाकुम्भ की आग बताकर भ्रम फैलाया गया।' 5 इंस्टाग्राम, 1 एक्स, 1 यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई। 7 फेसबुक और 8 एक्स अकाउंट्स पर FIR। यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है।

DGP की अपील: फेक वीडियो और फर्जी खबरें पोस्ट न करें।

.............. तहसील सदर में एडीएम वि0/रा0 सुन रहे हैं फरियादियों की समस्याएं

............ बड़ी खबर प्रयागराज: मिर्ज़ापुर-प्रयागराज हाइवे पर मेजा के पास सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत।15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल। मरने वाले श्रद्धालु छतीसगढ़ के रहने वाले है।कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे।बस और बुलेरो की टक्कर के बाद हुआ हादसा।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.