News Express

प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा हो गया. मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे

दुःखद

प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा हो गया. मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात बोलेरो कार और बस में आमने-सामने टक्‍कर हो गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 19 लोग घायल हो गए. यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे. बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे. हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं.

.......................... लखनऊ: ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों को मिली नियमित तैनाती। डीएसपी पद पर नियुक्त अधिकारी। बुलंदशहर - प्रखर पांडे (DSP) कन्नौज - कुलवीर सिंह (DSP) हाथरस - अमित पाठक (DSP) शाहजहांपुर - इशिका सिंह (DSP) औरैया - पृथुयस्शय पुनीत मिश्रा (DSP) चित्रकूट - फहद अली (DSP) गोंडा - उदित नारायण पालिवाल (DSP) प्रयागराज (UPPCL) - शशांक शेखर त्रिपाठी (DSP) बाराबंकी - गरिमा पंत (DSP) बरेली - अजय कुमार (DSP) संतकबीरनगर - प्रियम राजशेखर पांडे (DSP) बहराइच - राज सिंह यादव (DSP) श्रावस्ती - आशोक कुमार (DSP) अंबेडकरनगर - नितिन तिवारी (DSP) सीतापुर - विशाल गुप्ता (DSP) हरदोई - प्रवीण कुमार यादव (DSP) मेरठ - सौम्या अस्थाना (DSP) बागपत - रोहन चौरसिया (DSP) चंदौली - नामेंद्र कुमार (DSP) एटा - कीर्तिका सिंह (DSP) अमेठी - दिनेश कुमार मिश्र (DSP) इटावा - आयुषी सिंह (DSP) मऊ - जितेंद्र सिंह (DSP) महराजगंज - दीपशिखा वर्मा (DSP) अलीगढ़ - धनन्जय (DSP) फतेहगढ़ - अजय वर्मा (DSP) फतेहपुर - दुर्गेश दीप (DSP) कानपुर देहात - आलोक कुमार (DSP) मिर्जापुर - शिखा भारती (DSP) मुजफ्फरनगर - ऋषिका सिंह (DSP) सोनभद्र - राज सोनकर (DSP) ललितपुर - सुनील कुमार (DSP) बलरामपुर - जितेंद्र कुमार (DSP) सुल्तानपुर - आशुतोष कुमार (DSP) झांसी - आसमा वकार (DSP) गोरखपुर - विवेक तिवारी (DSP) हमीरपुर - शाहरुख खान (DSP) खीरी - शिवम कुमार (DSP) अमरोहा - अवधभान सिंह (DSP) लखनऊ कमिश्नरेट - ऋषभ पंत (ACP) प्रयागराज - कुंजलता (ACP) गाजियाबाद - अंबुज सिंह यादव (ACP) वाराणसी - शुभम कुमार सिंह (ACP) वाराणसी - विजय प्रताप (ACP) नोएडा - उमेश यादव (ACP) नोएडा - शकील मोहम्मद (ACP) कानपुर नगर - कृष्णकांत यादव (ACP) आगरा - अमीषा (ACP) कानपुर नगर - अकांक्षा पांडे (ACP) प्रयागराज - निकिता श्रीवास्तव (ACP)

................. 1 अप्रैल से लागू होगी सरकारी कर्मचारियों के पेंशन की नई स्किम..!!

................. लखनऊ में आज माहौल गरम है..!!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.