IAS अफ़सर की बेटी ने सुसाइड किया !!
मुंबई ब्यूरोकेसी में IAS दंपत्ति विकास और IAS राधिका रस्तोगी की बेटी ने आत्महत्या कर लिया है बता दें कि IAS अफ़सर कपल की बेटी कॉलेज से LLB की पढ़ाई कर रही थी। पिता महाराष्ट्र शिक्षा विभाग प्रमुख_सचिव तो मां गृह विभाग की प्रमुख सचिव है दोनों IAS अफ़सर भेहद अच्छे है दुःख की घड़ी में भगवान उन्हें सहन शक्ति दे !!
#विनम्र_श्रद्धाजंलि
................ सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल दोनों घायलों को मंडलीय अस्पताल किया गया रेफर ड्रामड ग॓ज थाना हालिया क्षेत्र के अंतर्गत बेद उर गांव के निवासी गृह कार्य से मोटरसाइकिल से जा रहे थे अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गए परिजनों ने निजी वाहन से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हालिया पहुंचाया वहां पर चिकित्सा अधिकारी ने उनकी प्राथमिक चिकित्सा की घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को जनपद हॉस्पिटल रेफर किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हालिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेद उर के निवासी मोनू और गुलाब उम्र लगभग 22 वर्ष गृह कार्य से मोटरसाइकिल से जा रहे थे अनियंत्रित होने के कारण दोनों मोटरसाइकिल से गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गए घायल होने की सूचना परिजनों को मिली परि जनों ने निजी वाहन से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया वहां पर उपस्थित चिकित्सक अवधेश कुमार ने घायलों का इलाज किया दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है
............. मडहे में आग लगने के कारण गृहस्ती का सामान जलकर हुआ राख ड्रामड गंज संदिग्ध परिस्थिति में मडहे में आग लगने के कारण गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर गांव के सेदुराह मोहल्ले में अचानक अमृतलाल के मडहे में आग लग गई और आग में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते उसमें रखा हुआ अनाज और अन्य गृहस्थी का सामान जलकर रात हो गया मोहल्ले के निवासियों ने टुल्लू पंप अन्य साधनों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उसमें भूसा होने के कारण आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और मडहा और उसमें रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया
.................... लखनऊ यूपी भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर मंथन केंद्रीय निर्देश के बाद लखनऊ में होगी चर्चा राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय चुनाव प्रेक्षक विनोद तावड़े आएंगे लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ से भी करेंगे मुलाकात जिला अध्यक्षों की सूची में सामाजिक समीकरणों को बिठाने में जुटी बीजेपी महिलाओं, दलितों के साथ 60 साल की उम्र को लेकर भी फंसा है पेच यूपी में चर्चा के बाद प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री गए थे दिल्ली लखनऊ से लेकर दिल्ली तक चाहेतो को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए नेता झोंक रहे ताकत राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे दो दिवसीय दौरे पर आएंगे लखनऊ प्रदेश चुनाव अधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के साथ करेंगे बैठक कोर कमेटी की बैठक भी होने की चर्चा
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.