विंध्याचल में हमला व्यवसाई पर जानलेवा हमला
घटना का तत्काल पुलिस अधीक्षक सोमन वर्मा ने लिया संज्ञान
मौके पर क्षेत्राधिकार विवेक जावला थाना प्रभारी विंध्याचल अमित कुमार
अपराधियों की धर पकड़ के लिए थाना विंध्याचल पुलिस सक्रिय
व्यापारी परिवार पुलिस की सक्रियता से संतुष्ट अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी / क्षेत्राधिकार
मीरजापुर विंध्याचल
मीरजापुर के विंध्याचल धाम में माघ मेला के दौरान तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेखौफ हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर हार्डवेयर की दुकान में गुरुवार की शाम घुसकर हमला कर दिया। अटल चौराहा स्थित अपनी दुकान पर सुनील जायसवाल कुछ लोगों के साथ बैठे थे। मामला रंगदारी का बताया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि हिस्ट्रीशीटर की तलाश की जा रही हैं। वारदात दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गया।
अटल चौराहा पर दुकानदार सुनील कुछ लोगों के साथ सायंकाल अपनी दुकान पर बैठा था, इसी दौरान क्षेत्र के ही स्थानीय थाना का हिस्ट्रीशीटर कल्लू उर्फ राजेश यादव अपने साथ कैलाश अन्य को लेकर पहुंचा। दुकान में घुसते ही उसने बिक्री के लिए रखा बेलचा उठाकर दुकान में बैठे लोगों पर हमला कर दिया । अचानक हुए हमले में लोग चोटहिल हो गए। लोगों ने गाली देते हुए हमला कर रहे लोगों में से एक को दबोच लिया जबकि अन्य हमलावर भाग निकले। जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी पर थाने में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। बताया गया कि गत दिनों पूर्व महाराष्ट्र के सोने के लूट के सिलसिले में पुलिस राजेश यादव की तलाश में आयी थी। इसकी भनक लगते ही वह फरार हो गया था। पीड़ित सुनील ने बताया कि दो दिन पूर्व बदमाश मेरे पड़ोसी से बेटे की अपहरण करने और मुझे गोली मारने की बात कर रहा था। आज उसने गोल बना कर हमला कर दिया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। सीओ सिटी विवेक चावला ने बताया कि गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
........................... ब्रेकिंग; लखनऊ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा सुबह 11 लखनऊ पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे मुंशी पुलिया और खुर्रमनगर फ्लाईओवर का करेंगे लोकार्पण आउटर रिंग रोड का अवलोकन भी करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कार्यक्रम में होंगे शामिल सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल दोपहर 1 बजे आउटर रिंग रोड का निरीक्षण करेंगे रक्षा मंत्री
................ प्राप्त मुखबिर कि सूचना पर थाना प्रभारी विंध्याचल के निर्देश पर बड़ी सफलता मौके पर पहुंचकर अष्टभुजा चौकी पुलिस लगभग 30 लीटर अवैध देसी दारू के साथ एक आरोपी को पकड़ा मीरजापुर विंध्याचल पकड़े गया रूपी ने खुद बताया कि मैं फुटकर विक्रेता हूं यह बनाते कोई और है वहां से खरीद कर मैं बिरोही गांव निवासी हूं वहां फुटकर बिक्री करता हूं जो यह काफी दिनों से किया जा रहा है प्राप्त सूचना के अनुसार मिली शिकायत पर तत्काल गंभीरता से थाना प्रभारी विंध्याचल के निर्देश पर पहुंची अष्टभुजा पुलिस जो रंगे हाथ एक आरोपी को पड़कर अष्टभुजा चौकी ले आई उचित नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही
..................... लखनऊ: 3 PCS अधिकारियों पर कार्रवाई -ADM गणेश प्रसाद सिंह को बर्ख़ास्त किया -ADM बरेली आशीष कुमार सस्पेंड -ADM मऊ मदन कुमार सस्पेंड #वित्तीय अनियमितताओं के कारण PCS गणेश प्रसाद सिंह बर्खास्त!! उत्तर प्रदेश सरकार ने PCS गणेश प्रसाद सिंह को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त कर दिया। जौनपुर पोस्टिंग के दौरान वित्तीय गड़बड़ी और कुशीनगर में नियमों के विपरीत पट्टे देने के आरोप थे। इसके अलावा, दो अन्य PCS अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.