News Express

महाकुम्भ प्रयागराज-2025 व विन्ध्यवासिनी धाम पर आने वाले श्रद्धालुजन के सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा पटेंगरा नाला, अष्टभुजा चौराहा स

महाकुम्भ प्रयागराज-2025 व विन्ध्यवासिनी धाम पर आने वाले श्रद्धालुजन के सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा पटेंगरा नाला, अष्टभुजा चौराहा सहित अन्य प्रमुख तिराहों/चौराहो पर ट्रैफिक व्यवस्था का जायाजा लेते हुए सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश ।

............... मिर्ज़ापुर न्यूज़ एजेंसी मिर्जापुर । नशे में धुत कार चालक ने कई लोगो को मारा धक्का हाइवे से लेकर पंडरी तक कई लोगो को नशेड़ी कार सवार ने मारी टक्कर कार की टक्कर से तीन लोग घायल आधा दर्जन मोटरसाइकल को कार ने किया क्षतिग्रस्त पंडरी थाना क्षेत्र के बाजार का मामला । मनीष रावत की रिपोर्ट

................. चार पीढ़ियों संग संगम स्नान

................ [20:24, 11/2/2025] H Papa Ji: PM मोदी विदेश दौरा अपडेट- पेरिस में AI समिट में बोले PM मोदी- AI मानवता के लिए लिख रहा कोड,इतिहास गवाह है कि तकनीक नौकरियां नहीं लेती, AI से नई नौकरियां पैदा होंगी !! [20:24, 11/2/2025] H Papa Ji: मुंबई - रणवीर इलाहाबादिया द्वारा घोर अश्लीलता का मामला - मुंबई पुलिस की टीम रणवीर के घर पहुँची है ,कल मुक़दमा दर्ज हुआ था, असम पुलिस भी आने वाली है !!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.