News Express

आज दिनांक 10.02.2025 को समय करीब 21.40 बजे थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत शिवपुर

आज दिनांक 10.02.2025 को समय करीब 21.40 बजे थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत शिवपुर वृद्धाश्रम के पास स्कॉर्पियो वाहन संख्या JH03N3162 जो जनपद प्रयागराज से मीरजापुर होते हुए वाराणसी जा रहा था कि वाहन में शॉट शर्किट होने के कारण आग लग गया। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना विंध्याचल पुलिस बल सहित फायर ब्रिगेड टीम द्वारा तत्काल आग को बुझा दिया गया है। स्कॉर्पियो वाहन में कुल 06 लोग सवार थे जिन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है सभी यात्री सुरक्षित है जिन्हें किसी भी प्रकार  की कोई चोट नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान में सॉफ्ट कर दिया गया है। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रहा है।मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नहीं है।

................... दिनाँक 12 फरवरी 2025 को माघी पूर्णिमा के स्नान के दृष्टिगत प्रयागराज महाकुंभ में आगामी यातायात योजना 1- मेला क्षेत्र में सुचारू रूप से श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न कराने हेतु दिनाँक 11/2/2025 को प्रातः 4:00 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र No Vehicle zone रहेगा। 2- प्रयागराज शहर में महाकुम्भ स्नान हेतु बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को दिनांक 11 फरवरी को प्रातः 4:00 बजे के पश्चात संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जायेगा। उक्त व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी। 3-श्रद्धालुओं के प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन एवं स्नान के दृष्टिगत प्रयागराज शहर में दिनाँक 11 फरवरी को सायंकाल 5 बजे के पश्चात No Vehicle zone लागू रहेगा। उक्त व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी। 4- उपरोक्त यातायात व्यवस्था दिनांक 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक निकासी तक लागू रहेगी। 5- प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश तथा निकासी पर उपरोक्त प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू रहेगा।

............... IPS पति-पत्नी को पोस्टिंग का इंतेज़ार !! केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से UP लौटे IPS आदित्य मिश्रा 1989 DG को अपनी पोस्टिंग का इंतेज़ार है 27 जनवरी को उन्होंने DGP हेडक्वार्टर में अपनी ज्वाइनिंग दे दिया था वही उनकी पत्नी IPS रेणुका मिश्रा 1990 भी DGP मुख्यालय में काफ़ी लंबे वख्त से अपनी पोस्टिंग का इंतेज़ार कर रही है सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद 4 मार्च 2024 को उन्हें वेटिंग में भेज दिया गया था 19 जुलाई 2024 को उन्हें पुनः DGP हेडक्वॉर्टर से अटैच कर दिया गया था अब दोनों पति-पत्नी अपनी नई पोस्टिंग का इंतेज़ार कर रहे है !!

News Image

................ 12 फरवरी, 2025 को माघी पूर्णिमा के स्नान के दृष्टिगत 'प्रयागराज महाकुम्भ' में ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। मेला क्षेत्र में सुचारु रूप से श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न कराने के लिए दिनांक 11/02/2025 को प्रात: 4:00 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र No Vehicle Zone रहेगा।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.