News Express

प्रयागराज शहर और कुंभ मेला क्षेत्र के सभी एंट्री प्वाइंट बंद कर दिए गए हैं। 

प्रयागराज शहर और कुंभ मेला क्षेत्र के सभी एंट्री प्वाइंट बंद कर दिए गए हैं। 

लाखों श्रद्धालु जहां है वही थम गए हैं। भयंकर भीड़ और उतनी ही भयंकर बदइंतजामी है। 20 20 किमी पैदल चलने के बाद भी कुंभ क्षेत्र में एंट्री नहीं हो रही। 

श्रद्धालुओं को जानकारी देने वाला कोई नहीं। किसी के पास कोई जानकारी नहीं की कौन सा रास्ता खुलेगा और कब तक बंद रहेगा।

कुंभ में तैनात दो IPS अधिकारियों ने पूरी व्यवस्था को अपनी निजी जागीर बना ली है। 

एंट्री प्वाइंट पर दरोगा सिपाही लेवल के पुलिस वाले तैनात है जो केवल पुलिस अधिकारियों के प्रोटोकॉल युक्त वालों परिजनों को डायरेक्ट एंट्री दे रहे है। बाकी आम आदमी के लिए सब बंद है।

माइक से ऐलान हो रहा है जहां जो घाट दिखे वहीं स्नान करो और लौट जाओ। 

बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे ठक्कर बेहाल हैं। पानी पीने का तक की व्यवस्था नहीं है। 

सबसे नरकीय स्थिति नागवासुकी मंदिर के पास है। वहां बदइंतजामी सबसे चरम पर है। आम आदमी के लिए कुंभ क्षेत्र घुसना ही दिवा स्वप्न हो गया है। 

शासन स्तर पर कोई मॉनिटरिंग नहीं होने से पूरी मेला व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है।

...................... प्रयागराज की सड़कों पर लगा ब्रेक, इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गई महाकुंभ की भीड़ प्रतिदिन मौनी अमावस्या जैसा माहौल, संगम नगरी में उमड़ पड़ा है जन सैलाब कई जगहों पर पेट्रोल डीजल समाप्त, खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़े जाम के झाम से शादी विवाह में नहीं पहुंच पा रहे हैं लोग, सड़कों से बारात तक का निकलना गया है मुश्किल प्रयागराज। जहां पूरा का पूरा प्रयागराज जिला और जिला महाकुंभ नगर बीते तीन दिनों से जम के झाम से लोग परेशान हैं है तो वहीं संगम नगरी, तंबुओं की नगरी, संगम में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। नतीजा मानों की जैसे प्रत्येक दिन मौनी अमावस्या का स्नान चल रहा हो। जिस प्रकार मां गंगा मैया के भक्तों की भीड़ संगम नगरी की पावन पवित्र धरती पर उमड़ रही है। ऐसा लग रहा है कि इस भीड़ की याद अपने आप में एक इतिहास बनकर रह जाएगी। भक्तों की अपार भीड़ लगातार प्रयागराज में पहुंच रही है। प्रयागराज की ऐसी कोई भी सड़क, गली, नुक्कड़, चौराहा नहीं होगा जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ न हो। हर एक प्रत्येक स्थानों पर दिन-रात सिर्फ और सिर्फ श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है। हाईवे पर तो वाहन रेंग रहे हैं। जो सफर मिनटों में तय होते थे। वही सफर अब कई कई घंटों के बाद तय हो रहे हैं। क्या नगर, क्या ग्रामीण क्षेत्र, हर एक स्थान पर सिर्फ और सिर्फ श्रद्धालु ही दिखाई पड़ रहे हैं। हालत यह हो गए हैं कि पेट्रोल टंकी पर ईंधन तक समाप्त हो गए हैं। खाद्य सामाग्री सहित फल सब्जी आदि के दाम तक बढ़ गए हैं। बताते हैं कि मेला क्षेत्र में सामानों की आपूर्ति करने वाले वाहन के न प्रवेश होने से इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई है। इतना ही नहीं जाम की झाम से जहां श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं तो वहीं श्रद्धालुओं को एक, दो और तीन नहीं बल्कि 10 से लेकर 20 किलो मीटर से अधिक तक पद यात्रा करते हुए वह संगम नगरी में पहुंच रहे हैं। प्रयागराज वासियों को भी कई तरह की भारी से भारी मुसीबतों से परेशान होना पड़ रहा है। बताते हैं कि इन दिनों शादी विवाह का भी मौसम चल रहा है। सड़कों पर जाम की वजह से दूर दराज से आने वाले शादी समारोह में भाग तक नहीं ले पा रहे हैं। जिस प्रकार से सड़कों से होकर द्वार पूजा के लिए बारात पहुंचती है। वह भी जम के झाम में भेंट चढ़ती चली जा रही है। हालांकि लगातार महाकुंभ में देश के कोने-कोने के अलावा विश्व के कई देशों से लोग संगम नगरी की ओर पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दिन-रात पुलिस के जवानों के साथ ही सेना के जवान सहित संपूर्ण प्रत्येक संबंधित विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों की फौज अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करने में दिन-रात लगातार जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर महाकुंभ की संपूर्ण कवरेज के लिए स्थानीय राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मीडिया पल-पल की खबर प्रसारित करने में भी जुटे हुए हैं।

.............. कुत्ते को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त ड्रामड गंज रफ्तार की मार ने मोटरसाइकिल सवार को घायल कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से जा रहा था अचानक सड़क पर कुत्ता आ गया उसको बचाने के चक्कर में बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया थाना हलिया क्षेत्र के थोथा गांव निवासी विनय कुमार मिश्रा पुत्र भगवान दास अपने भाई श्रवण कुमार के साथ घरेलू काम से कहीं जा रहा था थाना हलिया के आगे हथेडा गांव के पास कुत्ता सड़क पर आ गया उसको बचाने के चक्कर में बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया स्थानीय निवासियों ने घायलों को हलिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उपस्थित डॉक्टरों ने घायलों का उपचार किया

News Image

............. बड़ी खबर आज दिनांक 9 फरवरी 2025 को कछवां नगर पंचायत मीरजापुर के गौशाला में दो गायो की मौत हो गई गौशाला में आप फोटो में देख सकते हैं। अध्यक्ष के जेठ राजेश जायसवाल मौजूद है रात में चोरी से गायों को हटाया जा रहा है। बता दे की नगर पंचायत के गौशाला का चारा घोटाला हमेशा हो रहा है बगैर खाए गायों की मौत हो रही है और बीमार बताते हैं अगर गाय बीमार रहती तो उसका इलाज क्यों नहीं होता है मौत होने के बाद पोस्टमार्टम होना चाहिए वह क्यों नहीं होता है। जबकि इधर 10 दिन पहले राजेश जायसवाल के द्वारा नगर पंचायत अधिकारियों का हस्ताक्षर करवा कर एक थाने पर लेटर भेजा गया कि कोई गौशाला में न जाए क्योंकि लोग जाते हैं और इन लोगों की काली करतूत देखते हैं। तो इन्हें दिक्कत होती है अपनी कमियों को छुपाने के लिए गौशाला में जाने से इन्होंने हर किसी को पुलिस के माध्यम से रोक लगा दिया है तो आखिर राजेश जायसवाल किस अधिकार से गौशाला में जाते हैं इस मामले में जिला स्तर के अधिकारी और शासन प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें यह निवेदन है मैं सभासद वार्ड परेड लाल जी उर्फ बिल्ला।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.