भारतीय जनता पार्टी में जश्न का माहौल। जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा है खुशी का जश्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र को खिलाई जा रही है लड्डू
.................. प्रयागराज शहर और कुंभ मेला क्षेत्र के सभी एंट्री प्वाइंट बंद कर दिए गए हैं। लाखों श्रद्धालु जहां है वही थम गए हैं। भयंकर भीड़ और उतनी ही भयंकर बदइंतजामी है। 20 20 किमी पैदल चलने के बाद भी कुंभ क्षेत्र में एंट्री नहीं हो रही। श्रद्धालुओं को जानकारी देने वाला कोई नहीं। किसी के पास कोई जानकारी नहीं की कौन सा रास्ता खुलेगा और कब तक बंद रहेगा। कुंभ में तैनात दो IPS अधिकारियों ने पूरी व्यवस्था को अपनी निजी जागीर बना ली है। एंट्री प्वाइंट पर दरोगा सिपाही लेवल के पुलिस वाले तैनात है जो केवल पुलिस अधिकारियों के प्रोटोकॉल युक्त वालों परिजनों को डायरेक्ट एंट्री दे रहे है। बाकी आम आदमी के लिए सब बंद है। माइक से ऐलान हो रहा है जहां जो घाट दिखे वहीं स्नान करो और लौट जाओ। बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे ठक्कर बेहाल हैं। पानी पीने का तक की व्यवस्था नहीं है। सबसे नरकीय स्थिति नागवासुकी मंदिर के पास है। वहां बदइंतजामी सबसे चरम पर है। आम आदमी के लिए कुंभ क्षेत्र घुसना ही दिवा स्वप्न हो गया है। शासन स्तर पर कोई मॉनिटरिंग नहीं होने से पूरी मेला व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है।
...................... जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि शनिवार , रविवार दो दिनों में एकलाख वाहन महाकुंभ प्रयागराज की तरफ गई है , वापसी के दौरान वाहनों का आंकड़ा लगभग तीन गुना अर्थात तीन लाख हो सकता है । जिसके लिए हम पूरी तरह तैयार है । हम हर पल की खबर रख रहे है । सीमा पर चौकसी बरती जा रही है । यातायात व्यवस्था में कही भी अवरोध उत्पन्न न हो इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है ।
......................... मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्य में लंबे समय से हो रही हिंसा के कारण वह आलोचना झेल रहे थे। उन्होंने गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंपा है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.