थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन, 8 प्रार्थना पत्र में 4 का निस्तारण
राजगढ़,मिर्जापुर। शनिवार को थाना परिसर में तहसीलदार फूलचंद यादव व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नक्सल अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। थाने से संबंधित मामलों का थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने निस्तारण किया तो वही राजस्व संबंधित मामलों में तेजी देखी गई। समाधान दिवस में राजस्व के मामले अधिक रहे कुल मिलाकर 8 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष शिर्फ़ 4 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं शेष मामलों को संबंधित राजस्व निरीक्षकों को प्रेषित किया गया तथा निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत मामले के निस्तारण करने को कहा गया।बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी तहसील स्तर के सबसे अधिक मामले समाधान दिवस पर आ रहे हैं जो कि लंबे समय से लंबित है वही छोटे-मोटे मामलों को मौके पर ही सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कराया गया। तहसीलदार फुलचंद्र यादव ने बताया कि समाधान दिवस पर जो भी मामले प्राप्त हो रहे हैं उन मामलों का प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण किया जा रहा है। नाली खड़ंजा जलजमाव आदि समस्याओं का टीम गठित कर मामले का निस्तारण किया जा रहा है। इस मौके पर समस्त लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और उप निरीक्षक मौजूद रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.