News Express

1 .थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार—

1 .थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार—
               थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.02.2025 को वादी मनोज कुमार पुत्र स्व0 जयन्ती प्रसाद निवासी  बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के घर में घुसकर चोरी का प्रयास करने व मारपीट करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-25/2025 धारा 305,110,62,331(6) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
               वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 08.02.2025 को उप-निरीक्षक बब्बन सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण 1. गोलू उर्फ बाहुबली पुत्र कन्हैयालाल बिन्द, 2. परविनदर उर्फ बाबर पुत्र दयाशंकर बिन्द व 3. राहुल उर्फ दीपक पुत्र स्व0 कटवार बिन्द निवासीगण बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

.................. वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधें 90% धरातल से गायब ड्रमंडगंज ड्रमंडगंज वनरेंज के यूपी एमपी सीमा पर स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ी वनक्षेत्र में पिछले वर्ष अगस्त माह में मित्र वन योजना के तहत लगाए गए 8000 पौधों में 90 प्रतिशत पौधे धरातल से नदारद हैं। वन विभाग के अफसरों की अनदेखी के चलते मित्र वन योजना के तहत रोप गए पौधे सूख चुके हैं । मित्र वन योजना में भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के वनक्षेत्र में वन विभाग ने अगस्त 2024 में नीम,vकरंज, पीपल, बरगद, पाकड़ आदि के हजारों पौधे लगाए थे,लेकिन देख-रेख के अभाव में सूख गए । कागजों पर भले ही हरियाली छाई हो लेकिन वनक्षेत्र में हरियाली गायब होती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा और संरक्षण पर ध्यान नही दिया जाएगा तब तक पौधों का वृक्ष बनना मुश्किल है। देखरेख के अभाव अधिकतर पौधे सूख गए l शेष मवेशियों का निवाला बन गए है। शासन स्तर से पौधरोपण व उसके संरक्षण के लिए भारी भरकम बजट दिया जाता है, लेकिन जिम्मेदार पौधों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने से सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया जा रहा है। मित्र वन योजना के तहत भैसोड़ बलाय पहाड़ वनक्षेत्र में आठ हजार पौधों को लगाया गया था और 16000 बीज बुआन किया गया था। क्षेत्रीय लोगों ने वनविभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मित्र वन योजना के तहत लगाए गए पौधों की जांच किए जाने की मांग की है।

News Image

.................... ब्रेकिंग न्यूज दिल्ली राजा हारा, गद्दी गई, राजपाट भी छिना" अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी के परवेश वर्मा ने केजरीवाल को हरा दिया।

................ दिल्ली की सत्ता पर 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने जमाया कब्जा। आम आदमी पार्टी को करारा झटका। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज नेताओं को करना पड़ा हर का सामना।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.