विंध्याचल में पाठक परिवार की दबंगई : विकलांग महिला का उत्पीड़न व उसकी बेटी पर बुरी नज़र और जमीन पर कब्जा के आरोप लगे*
मिर्जापुर– विंध्याचल थाना क्षेत्र के जासा बघोरा गांव में एक विकलांग महिला ने पाठक परिवार के दबंगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसकी जमीन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है और विपक्षियों द्वारा उसकी बेटी पर कई बार बुरी नजर रखते हुए उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करने की कोशिश की गई,वही इसकी शिकायत स्थानीय थाने के कोतवाल से शिकायत करने पर पक्षपात किया गया है।
पीड़ित दिव्यांग महिला माधुरी पाठक ने आरोप लगाया कि पाठक परिवार ने उसकी जमीन का पांच बार बटवारा किया है और उसे बेदखल करने की कोशिश की। महिला का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटाऔर धमकी दी। बताते चलें कि पीड़िता दिव्यांग माधुरी पाठक ने बताया कि यह हमारे रिश्तेदार है,जो विंध्याचल के जासा बघौरा गांव के रहने वाले दबंग लोग है, पीड़ित ने बताया कि शशांक पाठक पुत्र चन्द्रशेखर नाथ पाठक, चन्द्रशेखर नाथ पाठक पुत्र स्व० रामअचल पाठक, रूपा पाठक पुत्र चन्द्रशेखर नाथ पाठक, शुभ्रा पाठक पुत्र हरिनाथ पाठक इन लोगों ने जीना दुश्वार कर दिया है। इसके अलावा, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने दबंगों का साथ दिया और उसकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने उसे 151 में चालान करके मामला रफा-दफा कर दिया। महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है और आरोप लगाया है कि पुलिस और दबंगों के बीच सांठगांठ है। पीड़ित महिला ने अब पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि वह मामले की गहनता से जांच करें और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
............. मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी IAS प्रियंका निरंजन खुद सड़क पर उतरी है। वह ट्रैफिक कंट्रोल करवा रही है।जाम में फसे लोगो की मदत कर रही है।
.................. PM मोदी का बयान..!!
.................... प्रयागराज महाकुंभ ... आज सुबह तक 76.33 लाख श्रद्धालुओं ने किया संगम में स्नान। आस्था की प्रतीक संगम में 76.33 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया महाकुंभ में कल्पवास। कल तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.