आधा दर्जन घरों के टूटे ताले, खाली हाथ लौटें घरों में घुसे चोर
कछवा मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरैनी गांव में एक साथ आधा दर्जन घरों में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। चोरों ने गांव के रिहायशी क्षेत्र में अगल बगल के घरों घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने कि कोशिश किया पर चोर सफल नहीं हो सका। बरैनी गांव के योगेन्द्र नारायन सिंह के घर के पीछे लगें लोहें के चैनल में लगें तालें को काटकर चोरी करने का प्रयास किया तभी घर की औरत जाग गई और चोर भाग निकले। वहीं पताली सिंह के मकान में भी चोरों ने घर के पीछे से डाकर छतपर चढ़ कर घर के दरवाजे में लगे ताले को काट दिया और घर में चोरी करने का प्रयास किया। पर घर में महिलाएं जाग रही थी चोर भाग निकले वहीं पास के कोटेदार नगींदर सिंह के यहां सस्ते गल्ले की दुकान का भी ताला काट दिया और उसमें रखां गरीबों असहायों का गल्ला उठाकर ले जाते समय घर का सदस्य जाग गया और चोर बोरा छोड़ भाग निकले इसके बाद भी चोरों का मनोबल इतना बड़ा था कि गांव के दिपक उपाध्याय के घर के गेट को डाक कर छत पर लगें दरवाजे में लगे ताले को काट दिया और घर में हील कर एक बक्से में रखा कपड़ा फेक दिया। वहां भी चोरों को खाली हाथ जाना पड़ा। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि सुचना मिल गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है।
.................... न की चपेट में आने से दो की मौत। पेट्रोलिंग पर निकले रेलवे कर्मचारियों ने अज्ञात शवों को देखकर स्टेशन मास्टर को दी सूचना। एंबुलेंस की मदद से राजगढ़ सीएचसी पहुंचाया गया।मौके पर पहुंचे पहुंचे थाना प्रभारी। अग्रिम कार्यवाही में जुटे।
................... ट्रेन की पटरी पकड़ कर पैदल आ रहे दो युवक ट्रेन की चपेट में आए और दोनों की मौत राजगढ़ मीरजापुर /राजगढ़ थाना क्षेत्र के सरसों सेमरी के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई के लिए जुट गई है। जिला सोनभद्र के चोपन थाना अंतर्गत बर्दिया गांव निवासी सुनील पुत्र वंशी 35 वर्ष एवं ओमप्रकाश पुत्र केदार 32 वर्ष दोनों चचेरे भाई हैं मजदूरी करने के लिए दोनों चुनार में गए थे कई दिनों वहां रहने के बाद काम न मिलने और पैसा न रहने के कारण दोनों ट्रेन की पटरी पड़कर लूसा की तरफ आ रहे थे इसी बीच सरसों स्टेशन से थोड़ी दूर पर ए ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की ट्रेन से धक्का लगने के कारण मौत हो गई पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक अस्पताल राजगढ़ भेज दिया जहां डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया घटना बुधवार की भोर 4:00 बजे की बताई जा रही है। पहले पुलिस इन्हें अज्ञात मान रही थी लेकिन कुछ देर बाद जब अंधेरा साफ हुआ तो सुनील का मोबाइल मिला उसी से पुलिस ने उनका पता मालूम किया और उनके परिजनों को सूचना दी। उपनिरीक्षक रामकिशोर यादव ने बताया कि दो मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है उनके परिवार वाले आ गए हैं पुलिस विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
.................. थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा पेरौल से फरार 02 नफर दोष सिद्ध बन्दी को किया गया गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व इनामिया/वारंटी/फरार अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांकः 05.02.2025 को थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामपुर से कोविड के दौरान पेरौल से फरार 02 नफर दोष सिद्ध बन्दी 1. कृपा पुत्र रामधनी निवासी ग्राम रामपुर थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर व 2. कल्लू पुत्र रामधनी निवासी रामपुर थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.