News Express

कंचन पत्नी दयाशंकर उपाध्याय उम्र करीब-20 वर्ष निवासी खतकरियां जनपद रीवा मध्य प्रदेश दिनांकः27.01.2025

कंचन पत्नी दयाशंकर उपाध्याय उम्र करीब-20 वर्ष निवासी खतकरियां जनपद रीवा मध्य प्रदेश दिनांकः27.01.2025 को परिजनों को मायके बताकर महाकुम्भ मेला प्रयागराज चली गयी थी, दिनांकः04.02.2025 की रात्रि में थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत ग्राम महडौरा मे प्राथमिक स्कूल के पास भटके होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा तत्काल उक्त महिला को थाना स्थानीय पर लाया गया तथा परिजनों से जरिये दूरभाषा वार्ता किया गया । परिवारीजन द्वारा उक्त महिला की मानसिक स्थिति खराब बताया गया । महिला के साथ किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुई है । थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त महिला को परिवारीजन को सुपुर्द कर दिया गया है जिसे वह अपने साथ लेकर चले गए है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

.................... कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह भ्रामक कथन प्रचारित किया जा रहा है कि कुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ के कारण घायल होने से उपनिरीक्षक श्री अंजनी कुमार राय की मृत्यु हो गई थी। उक्त संदर्भ में अवगत कराना है कि श्री अंजनी कुमार राय की ड्यूटी भीड़ के दबाव वाले स्थान पर नहीं थी। दिनांक 30-01-2025 को ड्यूटी के दौरान इनकी अचानक तबीयत खराब होने पर इन्हें इलाज हेतु अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। श्री अंजनी कुमार राय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार इनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण होना पाया गया। अतः भगदड़ में घायल होने के कारण इनकी मृत्यु होने सम्बन्धी कथन पूर्णतया असत्य है। उप निरीक्षक श्री अंजनी कुमार राय के दुःखद निधन से समस्त उ0प्र0 पुलिस परिवार मर्माहत है। दिवंगत उ0नि0 को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनों के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

................ चुनार में टनल फर्नेस स्थापित होने से स्थानीय उद्यमियों में खुशी। चीनी मिट्टी के बर्तनों के निर्माण की कला के संवर्धन हेतु जिला खनिज निधि से उपलब्ध कराई गई धनराशि से स्थापित होने वाले चीनी मिट्टी उद्योग के टनल फर्नेस उद्यमियों के लिए साबित होगी संजीवनी । दूर-दराज से आने वाले डिमांड को कर सकेंगे पूरी, स्वरोजगार के बढ़ेंगे अवसर मीरजापुर चुनार के प्राचीन चीनी मिट्टी के बर्तनों के निर्माण की कला के संवर्धन हेतु जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा जिला खनिज निधि से उपलब्ध कराई धनराशि से स्थापित होने वाले टनल फर्नेस के निर्माण चुनार चीनी मिट्टी के उद्यमियों में खूशी है। निर्माणाधीन टनल फर्नेस स्थल का जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार द्वारा यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं स्थानीय उद्यमियों के साथ चीनी मिट्टी पात्र विकास केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय उद्यमियों के साथ टनल फर्नेस के स्थापित होने के उपरांत संचालन इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई कि किस प्रकार टनल फर्नेस को सेल्फ सस्टेनेबल बनाया जाए और चुनार के विश्व प्रसिद्ध कारीगरों को कैसे उसका लाभ मिले। इस पर वहां के स्थानीय उद्यमियों तथा समिति के सदस्यों के साथ चर्चा कर आगामी रूपरेखा तैयार की गई। स्थानीय उद्यमियों हर्ष व्यक्त किया गया कि चुनार में टनल फर्नेस स्थापित होने पर चुनाव के चीनी मिट्टी के उद्योग को एक संजीवनी मिलेगी एवं यहां के उद्योग की डिमांड दूर-दूर के क्षेत्र तक पूरी हो पाएगी और स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। , उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अभी हम लोग खुर्जा से चीनी मिट्टी के बर्तन लाकर विक्रय करते हैं टनल फर्नेस के स्थापित होने से हम लोग उनका उत्पादन स्थानीय स्तर पर करेंगे जिससे हमारी लागत कम होगी जो लोग इस उद्योग को छोड़ रहे थे वह फिर से इस उद्योग की तरफ आकर्षित होंगे चुनार कच्ची नहीं मिट्टी बर्तन फिर से अपने पुरातन गौरव को प्राप्त करेंगे।

................. आधा दर्जन घरों के टूटे ताले, खाली हाथ लौटें घरों में घुसे चोर कछवा मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरैनी गांव में एक साथ आधा दर्जन घरों में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। चोरों ने गांव के रिहायशी क्षेत्र में अगल बगल के घरों घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने कि कोशिश किया पर चोर सफल नहीं हो सका। बरैनी गांव के योगेन्द्र नारायन सिंह के घर के पीछे लगें लोहें के चैनल में लगें तालें को काटकर चोरी करने का प्रयास किया तभी घर की औरत जाग गई और चोर भाग निकले। वहीं पताली सिंह के मकान में भी चोरों ने घर के पीछे से डाकर छतपर चढ़ कर घर के दरवाजे में लगे ताले को काट दिया और घर में चोरी करने का प्रयास किया। पर घर में महिलाएं जाग रही थी चोर भाग निकले वहीं पास के कोटेदार नगींदर सिंह के यहां सस्ते गल्ले की दुकान का भी ताला काट दिया और उसमें रखां गरीबों असहायों का गल्ला उठाकर ले जाते समय घर का सदस्य जाग गया और चोर बोरा छोड़ भाग निकले इसके बाद भी चोरों का मनोबल इतना बड़ा था कि गांव के दिपक उपाध्याय के घर के गेट को डाक कर छत पर लगें दरवाजे में लगे ताले को काट दिया और घर में हील कर एक बक्से में रखा कपड़ा फेक दिया। वहां भी चोरों को खाली हाथ जाना पड़ा। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि सुचना मिल गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.