अफ़सर घर पर ले रही थी रिश्वत !!
उत्तर प्रदेश की विजलेंस टीम ने मथुरा की DPRO किरण चौधरी को रिश्वत खोरी के इल्ज़ाम में घर गिरफ्तार कर लिया है । लखनऊ से मथुरा गयी विजलेंस टीम ने इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित किरण के घर छापा मारा। और उन्हें अपने साथ लखनऊ ले चली गयी है। DG विजिलेंस IPS राजीव कृष्णा के मुताबिक, DPRO को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
...................... प्रयागराज में पुलिस कर्मी ने वकील को पीटा; रास्ता बंद करने को लेकर दोनों में हुई बहस; सीएम के दौरे के चलते की गई थी बैरिकेडिंग ~~~~ सीएम योगी के प्रयागराज दौरे को लेकर मंगलवार को हिन्दू हॉस्टल चौराहे पर पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग की गई थी। पूरा रास्ता बंद कर दिया गया था। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक वकील की पुलिसकर्मियों से रास्ता बंद करने को लेकर बहस हो गई। इस पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने वकील ने पीट दिया, इसकी जानकारी मिलने पर पहुंचे। वकीलों ने वहीं सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। प्रत्यक्षदर्शी वकील आदित्य राज गोस्वामी ने बताया- घटना के संबंध में वकीलों की ओर से थाने पर शिकायत दर्ज कराई जा रही है।
............... प्रेस-नोट मीरजापुर पुलिस दिनांक- 04.02.2025 थाना चुनार पुलिस द्वारा अवैध ONEREX सीरप की 1185 शीशी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त चार पहिया वाहन (मारूति सुजुकी) बरामद— वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 03.02.2025 को प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र भूषण मौर्य थाना चुनार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत बालू घाट पक्का पुल ऐबकपुर तिराहा के पास से एक नफर अभियुक्त पुनीत सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी बरेठी थाना को0देहात नादन जनपद मैहर, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार तथा चार पहिया वाहन (मारूति सुजुकी) वाहन संख्या DL 09 CL 5604 से 1185 शीशी अवैध ONEREX सीरप बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0 - 51/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । नाम पता गिरफ्तार इनामियां अभियुक्त — पुनीत सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी बरेठी थाना को0देहात नादन जनपद मैहर, मध्य प्रदेश । विवरण बरामदगी— 1185 शीशी अवैध ONEREX सीरप चार पहिया वाहन (मारूति सुजुकी) वाहन संख्या DL 09 CL 5604 पंजीकृत अभियोग — मु0अ0सं0 - 51/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम — प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
.................. चोरों ने सेंध लगाकर किया हजारो की चोरी कछवां। आदर्श नगर पंचायत कार्यालय के ठीक सामने स्थित बाबा इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर हजारों के सामान पर हाथ फेर दिया। यह दुकान शंकरपुर वार्ड निवासी शिव प्रसाद उर्फ नन्हकू पुत्र हनुमान दास की है। चोरी की यह घटना सोमवार की रात में हुई, जब चोरों ने दुकान के पीछे की ओर से सेंध लगाकर हजारों का सामान उठा ले गये। जिसमे पंखा, तार, बल्ब समेत कुछ नगदी आदि शामिल है। इस घटना से क्षेत्र में चिंता और डर का माहौल बना दिया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की उम्मीद है। यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि हमें अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए हमेशा सावधान रहना चाहिए। हमें अपने आसपास के लोगों के साथ मिलकर अपने क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए काम करना चाहिए। वही नगर पंचायत कार्यालय के ठीक सामने चोरी की घटना पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहा हैं। जिससे जनता में भारी भय का माहौल व्याप्त है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.