पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ने क्षेत्र में भ्रमण किया
क्षेत्रिय नागरिकों से किया मुलाकात
ड्रामड गंज
उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष का क्षेत्र में आगमन हुआ स्थानीय नागरिकों ने भेंट करके राज्य मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के आवास पर राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली का क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी कुमार सोनी पूर्व प्रधान पति लव कुश केसरी पूर्व प्रधान दयासागर गुप्ता अजय आर्य पिंटू केसरी वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान दास गुप्ता सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे
................... आज दिनांक 3 फरवरी 2025 सोमवार बसंत पंचमी महा पर्व पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के द्वारा विंध्याचल रोडवेज परिसर में चाय और बिस्कुट की सेवा लोकप्रिय जनसेवक श्री श्याम सुंदर केसरी नगर पालिका परिषद मिर्जापुर अध्यक्ष की प्रेरणा से तीर्थ यात्रियों को प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर केसरी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष/ नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न केसरी, जिला अध्यक्ष शिव मुंदड़ा ,महिला नगर अध्यक्ष अनीता गुप्ता, जिला वरिष्ठ महामंत्री दुर्गा प्रसाद चौधरी, मंडल प्रभारी अमित श्रीनेत्र, जयप्रकाश सेठ, राजेंद्र कुमार अग्रवाल सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे। शत्रुघ्न केसरी प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष/ नगर अध्यक्ष शिव मुंदड़ा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिर्जापुर
................ बसंत पंचमी पर अखंड रामचरित मानस पाठ हुआ आयोजन। ड्रामड ग॓ज हलिया विकास खंड के अंतर्गत बेदउर गांव स्थित शिव मंदिर पर सोमवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान मां सरस्वती देवी एवं बसंत पूजन, वाद्ययंत्र पूजन, शिव पूजन और कई संस्कार सम्पन्न हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लिया। सनातन धर्म में यह मानना है कि धार्मिक अनुष्ठान आयोजन के दौरान सुगंधित पदार्थ वातावरण में फैलते हैं, जिससे विषैले जीवों का नाश होता है और पर्यावरण शुद्ध होता है। जिससे उत्पन्न ऑक्सीजन पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में सहायक होती है। मंत्र शक्ति का प्रभाव लोक कल्याण एवं आत्मशुद्धि के लिए उपयोगी होता है। इस प्रकार, यज्ञ भौतिक एवं आध्यात्मिक दोनों रूपों में राष्ट्रहित में कल्याणकारी सिद्ध होता है।इस पूरे आयोजन में अवध नारायण शुक्ला, रोहिणी शुक्ला, अमलेश शुक्ला, राकेश पाण्डेय, अधिवक्ता कमलेश मिश्रा, शिव प्रसाद शुक्ल, रजनीश पांडेय, अंजनी मिश्रा, शिव धात्री आदि उपस्थित रहे।
.................. जिला प्रशासन के निर्देश पर मां विंध्यवासिनी मंदिर सहित अन्य क्षेत्र में लगातार सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं स्वच्छ सुंदर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही नगर पालिका प्रशासन मीरजापुर विंध्याचल मां विंध्यवासिनी धाम क्षेत्र में स्वच्छता और सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका के प्रयास जारी हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी के निर्देशन में ईओ जी लाल लगातार मां विंध्यवासिनी मंदिर सहित और आसपास के क्षेत्रों में गलियों में सफाई अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत, नगर पालिका के कर्मचारी तमाम गलियों और क्षेत्रों में सफाई कर रहे हैं ताकि मां विंध्यवासिनी देवी जी के भक्तों को व आम जनमानस को गंदगी का सामना न करना पड़े, स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिले। यह प्रयास न केवल धाम क्षेत्र की स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यह भक्तों के लिए भी एक अच्छा अनुभव प्रदान करेगा। साफ सफाई स्वस्थ संबंधित अहम जरुरी हैं। जिला प्रशासन बसंत पंचमी पर्व को लेकर बेहद गंभीरता पूर्वक मेले को सकुशल संपन्न कराने में दिन रात लगा हुआ है । अपर जिला अधिकारी वित्त शिव प्रताप शुक्ला लगातार भ्रमण कर सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर छोटी छोटी कमियों को तत्काल दूर कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं जिला प्रशासन और नगर पालिका के इस प्रयास की सराहना की जानी चाहिए, क्योंकि यह न केवल धाम क्षेत्र की स्वच्छता को बढ़ावा देगा, बल्कि यह समाज में स्वच्छता की महत्ता को भी बढ़ावा भी देगा।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.