News Express

मिर्ज़ापुर। एसडीएम मड़िहान युगांतर त्रिपाठी को लालगंज का एसडीएम बनाया गया, एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने शनिवार को लालगंज तहसील में कार्यभार किया ग्रहण।

मिर्ज़ापुर। एसडीएम मड़िहान युगांतर त्रिपाठी को लालगंज का एसडीएम बनाया गया, एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने शनिवार को लालगंज तहसील में कार्यभार किया ग्रहण।

News Image

.................. प्रेस नोट मा० कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसंवाद में जनपदवासियों से की मुलाकात, समस्यायों का किया निदान     मा० कैबिनेट मंत्री ने एन डी ए गठबंधन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं व जनपदवासियों से मुलाकात किया मीरजापुर, 2 फरवरी 2025 अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल जी ने जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसपंर्क कार्यालय में जनसंवाद के दौरान जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए एन डी ए गठबंधन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं व जनपदवासियों से मुलाकात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर जनपदवासियों ने अपनी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा व आवास जैसी बुनियादी जरूरतों से संबंधित प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने आये हुए आगंतुकों से उनकी समस्याएँ सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, विधानसभा, जोन, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व एनडीए के पदाधिकारी मौजूद रहें। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

///////////. जोपा में गंगा नदी के पास बालू का अवैध खनन, ट्रैक्टर सीज मीरजापुर 02 फरवरी 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी / प्रभारी अधिकारी (खनिज) शिव प्रताप शुक्ल के मार्गदर्शन में खान अधिकारी, मीरजापुर, खान निरीक्षक, मीरजापुर एवं प्रवर्तन टीम, खनिज विभाग, मीरजापुर द्वारा दिनांक 01 फरवरी 2025 से दिनांक 02 फरवरी, 2025 के प्रातः तक उपखनिजों के अवैध खनन /परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से औचक जाँच की गयी। जाँच के दौरान तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम जोपा में गंगा नदी के समीप उपखनिज साधारण बालू का अवैध खनन किये जाने में 01 ट्रैक्टर को पुलिस चौकी गैपुरा की पुलिस अभिरक्षा में दिया गया तथा अवैध परिवहन किये जाने वाले 01 वाहन (ट्रक) जिस पर पूर्व के 02 आनलाईन चालान लम्बित थे, को पुलिस चौकी कजरहट में पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है एवं 02 वाहन (ट्रक) को mCheck App द्वारा खनिज के ओवरलोड परिवहन करने पर ऑनलाइन चालान किया गया। मध्य रात्रि के दौरान मिट्टी का अवैध खनन कर परिवहन करने वाले 02 ट्रैक्टर को पुलिस चौकी नारायण पुर की पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। इस प्रकार कुल 06 वाहनों को बिना परिवहन प्रपत्र/ओवरलोड परिवहन के जुर्म में पकडा गया। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले क्रेशर प्लांट स्वामियो / मालिको से भी प्रति वाहन रु0 25000.00 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं परिवहन विभाग को लगभग रू0 12.50 लाख के राजस्व क्षतिपूर्ति /जुर्माना की वसूली की प्राप्ति होगी। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी / प्रभारी अधिकारी (खनिज) के मार्गदर्शन में वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह-जनवरी, 2025 तक अवैध खनन / परिवहन में संलिप्त 1670 वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये राजस्व क्षतिपूर्ति की धनराशि रू0 896.51 लाख शास्ति के रूप में वसूल की गई है तथा अवैध खनन / परिवहन में संलिप्त 23 व्यक्तियों के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है एवं 24 प्रकरणों में मा० न्यायालय के समक्ष परिवाद/आख्या प्रस्तुत की गयी है। जनपद में अवैध परिवहन /ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.