कल दिनांक 02 फ़रवरी को माननीय मंत्री श्री आशीष पटेल सभी एन डी ए पदाधिकारी /कार्यकर्ता एवं आम जनमानस से मुलाक़ात हेतु भरूहना कार्यालय मिर्ज़ापुर में सुबह 9.30 से 11.00 बजे तक उपलब्ध रहेगे।
................ विंध्याचल में कुछ जगहों पर पार्किंग के नाम पर मां के भक्तों के साथ लूट जरा सोचिए 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हुई है अभी तक कितने भक्तों के साथ यह लूट कर चुका है। जिला प्रशासन नगर पालिका प्रशासन केवल नवरात्र में ही सक्रिय रहता है आखिर क्यों मीरजापुर विंध्याचल माघ मेला के दौरान विंध्याचल में वाहन पार्किंग के नाम पर यात्रियों से मनमानी वसूली की जा रही है । यह व्यवस्था तब है, जब जिले के अधिकारी प्रतिदिन मेला क्षेत्र में भ्रमण कर अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का निर्देश दे रहे हैं । जिला प्रशासन ने कार के लिए 4 घंटा पार्किंग पर 25 रुपया तय किया है, लेकिन यात्रियों से 100 रुपये की वसूली रसीद काट कर की जा रही है। क्यों महाकुंभ माघ मेला एवं गुप्त नवरात्रि के दौरान विंध्य धाम में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जिला प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कवायद कर रहा है। इसके बावजूद वाहन पार्किंग के बहाने लूट मची है। अपने वाहनों से पहुंचे यात्रियों से मनमानी वसूली की जा रही है । जिससे यात्रियों में नाराजगी है । वाराणसी से आये वाहन स्वामी बहादुर यादव ने बताया कि उसने महज आधे घंटे के लिए कार की पार्किंग की थी । उसे एक कार का 100 रुपया लिया गया। आखिर क्यों नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन से जुड़े कर्मचारी यात्रियों के भेष में जमीनी स्तर पर वाहन स्टैंड का निरीक्षण क्यों नहीं करते हैं आखिर क्या मजबूरी है। वहीं वाराणसी से आए बहादुर यादव, दर्शनार्थी ने बताया कि 1 घंटे के अंदर ही₹100 वसूली की जा रही है व स्टैंड के नाम पर और हम लोग पड़ोसी जनपद से आकर मां का दर्शन करने आए लेकिन जबरन स्टैंड के नाम पर वसूली की जा रही है न देने पर पैसे कम देने पर आपके साथ बदतमीजी पर भी यह वाहन स्टैंड स्वामी उतारू हो जा रहे हैं हम इतनी दूर से परिवार लेकर दर्शन करने मां का दीदार करने आए हैं ना की लड़ाई झगड़े में पढ़ने आए हैं अपनी दुर्भाग्य एवं संबंधित विभाग की कमी समझ कर हम जा रहे हैं अपने गंतव्य को लेकिन जिला प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे मामलों पर शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए
................ बौखलाए सीएमओ ने खबर चलाने वाले पत्रकारों को दी हाईकोर्ट से नोटिस भेजने की धमकी, ऑडियो वायरल मिर्जापुर : तहसील समाधान दिवस में मोबाइल देखने वाले सीएमओ ने खबर चलाने वाले पत्रकारों को दे रहे धमकी हाई कोर्ट से परसों सभी को भिजवाएंगे नोटिस खबर चलाने वाले पत्रकारों को देना होगा जवाब साथ ही सभी पत्रकारों को सीएमओ के मोबाइल में साबित करना होगा इंस्टाग्राम हैं की नहीं खबर चलने से बौखलाए सीएमओ ने पत्रकार से कहा आप लोग जो बात का बतंगड़ बना रहे हैं मैंने इसकी शिकायत एसएसपी से कर दिया है मेरे मोबाइल में इंस्टाग्राम है कि नहीं यह आप लोग साबित करियेगा हम पूरे सीडीआर को निकलवाने को तैयार हूं पिछली बार तो रोना गाना शुरू कर दिए थे पत्रकार इस बार का भी हम रास्ता निकालते हैं पत्रकार और सीएमओ के बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल लालगंज तहसील समाधान दिवस में मोबाइल देखते सीएमओ का वीडियो हुआ था वायरल मगर सीएमओ यह नहीं बता पा रहे हैं कि हम मोबाइल में क्या देख रहे थे
................ मुजफ्फरनगर गैंगरेप के बाद साली की निर्मम हत्या, अनैतिक संबंधों को चलते साली की हुई हत्या, जीजा ने साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप गैंगरेप के बाद जीजा ने साथियों संग की हत्या, गला घोटकर हत्या करने के बाद शव को जलाया, मेरठ के सरधना गंग नहर के पास जलाया शव, पुलिस ने साली के अवशेषों को किया बरामद, पुलिस ने जीजा आशीष को किया गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र का मामला।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.