News Express

जिला महिला अस्पताल में सेवारत चिकित्सक डॉ मंजुलता का निधन

बिग ब्रेकिंग 
मिर्जापुर 

जिला महिला अस्पताल में सेवारत चिकित्सक डॉ मंजुलता का निधन

जानी मानी चिकित्सक डॉ मंजुलता का कैंसर की बीमारी के चलते हुआ निधन 

डॉ मंजुलता का वाराणसी के टाटा हॉस्पिटल में हुआ निधन

................. पी डब्लू डी की लापरवाही से सड़क बना नाला बदबूदार गंदा पानी से भरे रोड से गुजरने को मजबूर हैं यात्री एवं स्थानीय निवासी ड्रामड गंज बाजार स्थित अति व्यस्त रोड गड़बड़ा रोड है यह रोड हलिया तक जाता है इसी रोड पर क्षेत्र का प्रसिद्ध शक्तिपीठ गड़बड़ा धाम है हजारों यात्री इसी रोड से होकर गुजरते हैं बाजार के तिराहे पर पी डब्लू डी की लापरवाही से सड़क पर नाला बन गया है सड़क के दोनों किनारो पर नाला बना हुआ है जिसका निकास कहीं भी नहीं है बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है बरसात का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस जाता है जब नाले में पानी भर जाता है तो वह रोड से गुजरने लगता है इसी बदबूदार गंदगी भरे पानी से होकर यात्री एवं स्थानीय निवासी हजारों की संख्या में आते जाते हैं दुर्घटना की पूरी संभावना बनी हुई है दो पहिया चार पहिया वाहन गुजरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त भी हुए हैं इस समस्या के संबंध में स्थानीय ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजीव केसरी समाजसेवी तारकेश्वर केसरी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से लेकर के शासन व प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ शायद प्रशासन को किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार है इस कारण क्षेत्रीय निवासियों में भारी आक्रोश है स्थानीय निवासी प्रशासन से मांग करते हैं की अभिलंब जन समस्या का समाधान किया जाए

.................. प्रेस नोट मीरजापुर पुलिस दिनांकः31.01.2025 थाना जिगना साइबर क्राइम टीम द्वारा क्रेडिट कार्ड द्वारा फ्राड की घटना से सम्बन्धित धनराशि ₹ 71,999 को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस — आवेदक कृष्ण कुमार विश्वकर्मा (पशु डाक्टर) पुत्र जीतू विश्वकर्मा निवासी बिहसड़ा खुर्द थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा दिनांकः 17.01.2025 को थाना जिगना पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि आनलाईन खरीदारी के दौरान क्रेडिट कार्ड से ₹ 71,999/- की ठगी की गयी । उक्त के सम्बन्ध में थाना जिगना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग की विवेचना के दौरान ₹ 71,999/- को होल्ड कराते हुए साइबर क्राइम टीम जिगना द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते में 71,999 रुपये वापस कराए गये । खाते में पैसे वापस आने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना जिगना पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।

News Image

.................. विन्ध्यवासनी धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ , पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने स्वयं संभाली कमान । दर्शनार्थियों से बातचीत करते हुए भीड़ को कतारबद्ध कराते दिखे । मौजूद पुलिस अधिकारियों को कड़ाई के साथ निर्देश जारी करते दिखे ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.