मिर्जापुर : लालगंज में कानून व्यवस्था फेल, घर में घुसकर चोरों ने किया चोरी का प्रयास, कुत्ते के भौंकने पर उतार दिया मौत के घाट, घर में घुस रहे थे तीन चोर, कुत्ते के भौकने पर लेकर भागे चोर, कर दिया हत्या, एक चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, लालगंज थाना क्षेत्र के बरौधा का मामला।
................ बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी से उतरी ड्रामड ग॓ज प्रदेश की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करती है लेकिन इस समय बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड हालिया क्षेत्र में मुश्किल से 8 से 10 घंटे तक ही बिजली की आपूर्ति हो पा रही है दिन में लगभग बिजली गायब रहती है रात में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है क्षेत्र के निवासियों के अनुसार क्षेत्र की जनता को मालूम नहीं है की बिजली विभाग किस रोस्टर से बिजली की आपूर्ति कर रही है सरकार का दावा एक तरफ बिजली विभाग की कारगुजारी एक तरफ भाजपा नेताओं का कहना है कि बिजली विभाग अपने कारनामों के कारण लोकप्रिय सरकार का बदनामी करा रही है इस कारण क्षेत्र की जनता में काफी असंतोष है क्षेत्रीय जनता मांग करती है की अभिलंब विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था व्यवस्थित की जाए
................ ब्रेकिंग न्यूज़ प्रयागराज पहुंचने वाली सीमाएं अब भी सील हैं। आठ जिलों को जोड़ने वाले सभी हाइवे अब तक बंद। प्रयागराज में परसों रात से हर तरह के वाहन का प्रवेश बंद है। प्रयागराज आने वाली सभी हाइवे बंद पड़े हैं। इन बंद हाइवे पर लाखों लोग फंसे हुए है प्रशासन ने अभी तक स्थिति साफ नहीं की कब तक खुलेगा मध्य प्रदेश बॉर्डर, फतेहपुर कौशांबी, लखनऊ हाइवे, प्रतापगढ़ अयोध्या हाइवे, कानपुर GT रोड, वाराणसी हाइवे सब बंद पड़े हैं लाखों लोग और अनगिनत वहां फंसे हुए हैं। संगम स्नान के लिए पहुंचना दुरूह हो गया है।
............. Mirzapur Breaking News खंड शिक्षा अधिकारी मझवां बृजेश कुमार राय कछवां से भटौली मार्ग की तरफ मंदिर पर ड्यूटी लगी थी जा रहे थे तो उनकी नजर कछवां क्रिश्चियन स्कूल पर पड़ी तो स्कूल खुला देख तत्काल स्कूल बंद करने का आदेश के दिया और स्पष्टीकरण कार्यवाही के लिए नोटिस जारी करने की बात कही साथ ही इसकी सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से शिक्षा अधिकारी करेंगे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.