News Express

लखनऊ से थोड़ी देर में डीजीपी प्रयागराज रवाना होंगे

लखनऊ से थोड़ी देर में डीजीपी प्रयागराज रवाना होंगे


सीएम योगी कर रहे बड़ी बैठक 
परिस्थितियों की समीक्षा के लिए हो रही बड़ी बैठक मुख्यमंत्री और शासन के बड़े अफसर  बैठक में शामिल

शासन से बड़े अफसर जाएंगे मौके पर चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी, एडीजी ला एंड आर्डर समेत कई अधिकारियों को मौके पर भेजा जा सकता है

कुछ अफसरो पर गिर सकती है गाज

चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी ला एंड आर्डर अमिताभ यश बैठक में शामिल

.............. प्रयागराज महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. संगम तट पर भगदड़ के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है. जानकारी के अनुसार रात 1 बजे के आसपास भगदड़ मचने की सूचना है. अखाड़ों के लिए तैयार किए गए रास्तों से श्रद्धालुओं और आम जनता को भेजा जा रहा है. संगम तट पर दर्जनों एम्बुलेंस मौजूद हैं और लगातार घायलों को निकला जा रहा है. : महाकुंभ में भगदड़, 14 से अधिक लोगों की मौत...कई श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना.

............. बॉर्डर पर पुलिस की सक्रियता एवं सतर्कता बढी ड्रामड गंज महाकुंभ के अवसर पर भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित ग्राम सभा भैसौर बलाई पहाड़ स्थानीय पुलिस की सतर्कता एवं सक्रियता बढ़ गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से भारी श्रद्धालुओं आवा गमन को देखते हुए स्थानीय थाना प्रभारी अरविंद कुमार सरोज अपनी टीम के साथ बॉर्डर पर उपस्थित रहे इसी क्रम में दुजानीपुर चौराहे से प्रयागराज मार्ग पर पुलिस उपस्थित है आने जाने वाले यात्रियों का आधार कार्ड चेक कर रही है उसके बाद यात्री आगे जा सकते हैं

News Image

............ भदोही लाला नगर, भदोही पुलिस हुई सक्रिय हाइवे पर भारी भीड़ वाहनों को जगह जगह बनाए गए पार्किंग में जवानों ने रोकना शुरू कर दिया हैं छेत्र के रामलीला मैदान गुलाब धर मिश्र इंटर कालेज सहित अन्य पार्किंग फूल हो गए पुलिस वाहनों का डावर्जन कर रही रोडवेज की बसों को भी रोका गया प्रयागराज में हुई घटना को देखते हुवे सुरक्षा के बाबत यह कदम उठाया गया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.