News Express

अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार हुआ घायल, पुलिस ने भेजवाया अस्पताल।

अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार हुआ घायल, पुलिस ने भेजवाया अस्पताल।


हलिया।
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित गलरा गांव में गुरुवार की देर शाम एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज विरेन्द्र सिंह ने एंबुलेंस से इलाज हेतु अस्पताल भेजते हुए परिजनों को घटना की सुचना दी।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवा गांव निवासी मुसई का 35 वर्षीय पुत्र राजू कहीं गया हुआ था कि हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित गलरा गांव में गुरुवार की देर शाम सात बजे के करीब सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान गलरा अरुण मिश्रा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह घायल को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य  हलिया भेजते हुए परिजनों को  घटना की सूचना दी।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.