Mahakumbh 2025: भगदड़ से 50 से ज्यादा घायल, 17 की मौत! पीएम मोदी ने CM योगी से की फोन पर बात
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान संगम पर भगदड़ मचने से कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घटना 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुई, जिससे श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें मेले के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, इस घटना में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी तक मामले की आधिकारीक पुष्टी नहीं हुई हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का निर्देश
वही इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात किया और मामले की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया देने का आह्वान किया और अधिकारियों से राहत उपायों को लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्थिति को जल्दी नियंत्रित किया जाना चाहिए और सभी प्रभावितों को तत्काल मदद दी जाए।
घटना के बाद की स्थिति
भगदड़ के बाद कई श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया। मेले के केंद्रीय अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं और अन्य अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन का प्रयास
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक मेले में भाग लें और संयम बनाए रखें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
.......... माघ मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन के आलाधिकारी मैदान में डटे हुए हैं मीरजापुर विंध्याचल उत्तर प्रदेश मीरजापुर विंध्याचल महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन विंध्य क्षेत्र में भारी भीड़ को देखते हुए अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला जी आधी रात को विंध्याचल धाम के विभिन्न क्षेत्रों पर स्वयं ही , मां के भक्तों की भारी भीड़ पर स्वयं ही अपनी निगाहें बनाए हुए हैं पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकार थाना प्रभारी दिन-रात मां के भक्तों की सुरक्षा में लगे हुए विंध्याचल के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग बड़े अधिकारियों की निगाहें बनी हुई है वहीं एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, एडिशनल एसपी एवं थाना अध्यक्ष विंध्याचल द्वारा लगभग 200 गाड़ियों को महेश भट्टाचार्य खेल मैदान में बने पार्किंग में रोक दिया गया है भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन हर जगह पर मुस्तैद
.................. ब्रेकिंग न्यूज़ CM योगी आदित्यनाथ ने की श्रद्धालुओं से अपील मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का न करें प्रयास स्नान के लिए बनाए गए हैं कई स्नान घाट, किया जा सकता है स्नान प्रशासन के निर्देशन का करें अनुपालन, व्यवस्था बनाने में करें सहयोग, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें
............ हमारे बुजर्ग वैज्ञानिक रूप से बहुत आगे थे। अब हमें थक हार कर वापिस उनकी ही राह पर आना पड़ रहा है। 1. मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना। 2. अंगूठा छाप से दस्तखतों (Signatures) पर और फिर अंगूठा छाप (Thumb Scanning) पर आ जाना। 3. फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना। 4. सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना। 5. ज्यादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर IIM MBA करके आर्गेनिक खेती पर पसीने बहाना।6. क़ुदरती से प्रोसेसफ़ूड (Canned Food & packed juices) पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों पर आ जाना। 7. पुरानी और सादा चीज़ें इस्तेमाल ना करके ब्रांडेड (Branded) पर और फिर आखिरकार जी भर जाने पर पुरानी (Antiques) पर उतरना। 8. बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना। 9. गाँव, जंगल से डिस्को पब और चकाचौंध की और भागती हुई दुनियाँ की और से फिर मन की शाँति एवं स्वास्थ के लिये शहर से जँगल गाँव की ओर आना। इससे ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने जो दिया उससे बेहतर तो प्रकृति ने पहले से दे रखा था।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.