मिर्जापुर
मनबढ़ युवक ने घर पर चढ़कर फूंका समान।
घर के बाहर रखी चारपाई समेत गृहस्थी के अन्य सामान में लगाई आग।
घर पर फेंके ईंट पत्थर, मनबढ़ युवक ने फोन और वॉट्सएप पर पीड़ित को दी धमकी।
पीड़ित की सूचना पर पहुंची डॉयल 112 पुलिस जांच में जुटी।
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कोल्हड़ गांव का मामला।
................ यूपी: सरकार को संपत्ति का ब्योरा देने से कतरा रहे हैं राज्यकर्मी अभी तक 29 फीसदी कर्मचारी दे सके हैं जानकारी ~~~~~ प्रदेश में सरकारी कर्मचारी और अधिकारी अपनी संपत्ति का ब्योरा देने से कतरा रहे हैं। अभी तक 29 फीसदी कर्मचारियों ने ही मानव संपदा पोर्टल पर चल व अचल संपत्ति की जानकारी दी है। जबकि अंतिम तिथि 31 जनवरी है। नियुक्ति व कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने 31 जनवरी तक सभी कार्मिकों की संपत्ति का ब्योरा अपलोड कराना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं। राज्यकर्मियों को हर साल 31 जनवरी तक संपत्ति का ब्योरा देना अनिवार्य है। इसमें बताना होता है कि पिछले साल 31 दिसंबर तक उनकी चल व अचल संपत्ति कितनी थी। 23 जनवरी तक की समीक्षा में सामने आया कि मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकृत कार्मिकों की संख्या 8,32,679 है। इनमें से महज 2,42,639 ने ही संपत्ति का ब्योरा दिया है।
................ हाकुंभ-2025 धर्म संसद के फैसले- सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पास,इसे हिंदू अधिनियम 2025 के नाम से जाना जायेगा,सनातन हिंदू बोर्ड एक स्वतंत्र निकाय के रूप में स्थापित होगा,सभी धर्माचार्यों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर इसे पारित किया,11 सदस्यों के अध्यक्ष मंडल का होगा गठन,चारों संप्रदायों के प्रमुख जगतगुरु,तीन सदस्य-सनातनी अखाड़ों के प्रमुख.. एक सदस्य-संरक्षक मंडल द्वारा नामित.. तीन सदस्य-प्रमुख संत, कथावाचक और धर्माचार्य.. सनातन बोर्ड के कार्य- मठ-मंदिरों को सरकार से मुक्त कराना। मठ-मंदिरों में गौशाला और गुरुकुल की स्थापना। मंदिरों में पुजारियों की नियुक्ति.. सनातन धर्म से जुड़े गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता.. लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकने के लिए काम !! ** प्रयागराज - HM अमित शाह महाकुंभ में संतों से मिले ,शंकराचार्यों से भी भेंट कर रहें हैं HM !!
........... थाना को0कटरा साइबर क्राइम टीम द्वारा अमूल कम्पनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम हुई फ्राड की घटना से सम्बन्धित धनराशि ₹ 01 लाख 50 हजार को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस मीरजापुर आवेदक नीरज कुमार त्रिपाठी पुत्र सुरेश कुमार त्रिपाठी निवासी ग्राम अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा दिनांकः22.05.2024 को थाना विन्ध्याचल पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को अमूल कम्पनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर उसके खाते से ₹ 175800/- की ठगी कर ली गई । उक्त के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-102/2024 धारा 420,406 भादवि व 66 सी,डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना थाना को0कटरा पर स्थानान्तरित की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अपराध निरीक्षक को0कटरा-राकेश कुमार सिंह(विवेचक) मय टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग की विवेचना के दौरान ₹ 150000/- को होल्ड कराते हुए साइबर क्राइम टीम को0कटरा द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते में 01 लाख 50 हजार रुपये वापस कराए गये । खाते में पैसे वापस आने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना को0कटरा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.