कछवा नगर पंचायत की ध्वस्त नालीयो व खडंजा स्वच्छता को दिखा रही आइना
गौशाला में आखिर क्यों दम तोड़ रही हैं गाये
कछवा मिर्जापुर आदर्श नगर पंचायत स्थित वार्ड तेग बहादुर, शंकरपुर केवटान के साथ अन्य वार्डों की ध्वस्त गंदगी से बजबजाती नालियां व सड़क स्वच्छता को आइना दिखा रही हैं दो वर्षों से सभासद शंकरपुर वार्ड द्वारा ध्वस्त सड़कें व नालियों का प्रस्ताव दिया गया है।लेकिन आजतक न तो इसका टेंडर हुआ न ही इस पर कोई विचार किया गया केवल चेयरमैन प्रतिनिधि के द्वारा वर्क आर्डर पर काम कर धांधली किया जा रहा है। वहीं वार्ड परेड के सभासद द्वारा वर्क आर्डर का लिखित विवरण मांगा जाता है। कार्यालय द्वारा इसका विवरण देने में हिलाहवाली करते रहते हैं। वही नगर कि जनता जानना चाहती है कि जब महिला अधिशासी अधिकारी नगर में बैठ कर कार्य कर सकती है। तो डिग्री धारी चेयरमैंन क्यों नहीं क्या जनता इस लिए इनको चुनी है वही महिला सभासद अपने-अपने वार्ड कि समस्याओं को किससे कहें जब भी नगर पंचायत कार्यालय में जाती है तो इनके पति के होते हुए जेठ मौजूद रहते हैं।शासन के किस शासनादेश में पति के होते हुए जेठ को कार्य कराने का अनुमति है। वही नगर कि जनता जानना चाहती है कि दो वर्षों में इनके द्वारा नगर में कितना विकास किया गया है। इसके साथ नामांतरण में इओ मैडम द्वारा इतना नियम लगा दिया गया है कि नगर के लोग को कार्यालय का चक्कर लगाने पड़ते हैं पेपर में इस्तेखार के नाम पर धन उगाही हो रही है। नामांतरण के लिए पेपर के नाम पर पांच हजार रुपए वसूले जा रहे हैं जब कि अगर कोई व्यक्ति गजट स्वयं पेपर कार्यालय जाकर करायें तो तीन हजार से पैंतीस सौ रुपए में गजट करवा सकता है। यही नहीं जन्म प्रमाण पत्र हो या मृत्यु प्रमाण पत्र इसमें भी इतना नियम लगा दिया गया है। पहले एक गार्जियन एक हलफनामा देता था तो उसका जन्म हो या मृत्यु दर्ज हो जाता था लेकिन आज जब तक गार्जियन के साथ गवानों का हलफनामा नहीं दिया जाएगा तब तक कोई कार्रवाई आगे नहीं होगी जबकि गवाहों का आधार भी लिया जाता है गवाही इस पर भी हो सकती है लेकिन नहीं यह नगर पंचायत द्वारा नहीं माना जाता अब तो ऐसी स्थिति में लोग नगर पंचायत कार्यालय जाने से भी कतरा रहे हैं। स्वच्छता अभियान के तहत एक गीला व एक सुखा कचरा की बाल्टिया भी सभी को नहीं मिल पाई जबकि इसका पेमेंट लगभग 6 से 7 लाख के बीच हो चुका है। इतने पैसे में मात्र 2000 बाल्टिया ही नगर पंचायत को मिल पाई। जिसे कुछ वार्डों 200 से 300 व कुछ वार्डों में 50 से 60 बाल्टिया बाटा गया है। वहीं कुछ सभासदों द्वारा अंडर ग्राउंड पानी की दिक्कतों की वजह से ओपन पाइप का टेंडर दिया गया लेकिन बोर्ड में बैठे लिपिक द्वारा दिए गए टेंडर को उलट फेर कर अंडरग्राउंड कर दिया गया जिसका विरोध शंकरपुर सभासद ने किया तो उनके वार्ड में आज तक कोई कार्य नहीं किया गया जबकि हालत यह है कि कोई भी नगर की महिलाएं अगर शॉर्टकट बाजारों से जाना चाहे तो शंकरपुर वार्ड से गुजरती है तो इतना बदबू होता है कि उनका आज आना-जाना दुश्वार हो जाता है तो भला रहने वाले की क्या हालत होगी लेकिन चेयरमैन प्रतिनिधि की नजर में जनता ने तो केवल अध्यक्ष को चुना है सभासदों को नहीं उनकी नजर में यही आता है। इनके द्वारा केवल वर्क आर्डर के कार्य पर जब अच्छा खासा इनकम हो जा रहा है तो टेंडर करने से क्या फायदा 2 सालों में लगभग चार से पांच बार टेंडर निकला लेकिन कोई भरने वाला नहीं मिला आखिर क्या कारण है जनता पूछ रही है। शीतकालीन में अलाव जलने के लिए मोटी मोटी गीली लकडीयां गिराया गया जो अपने आप को देख रहे थी। यहां तो टेंडर कर कर केवल पैसे निकालना प्राथमिकता है। बोर्ड की बैठक हर माह होनी चाहिए लेकिन अध्यक्ष जब चाहेगी तभी बोर्ड की बैठक होगी आखिर में यह तानाशाही कब तक वही गौशाला की स्थिति अगर अच्छी है तो आए दिन एक से दो गाय हफ्ते में मर चुकी है। वहीं वार्ड के सभासद द्वारा पूछा गया तो अधिशासी अधिकारी द्वारा उनको वहां जाने से मना कर दिया गया क्या सभासदों को पूछने का भी अधिकार नहीं यह है कछवा नगर पंचायत की हालत
............... मिर्जापुर : एडीजी पीयूष मोर्डिया पहुचे विंध्याचल धाम मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर महाकुंभ मेले से आने जाने वाले दर्शनार्थियों को लेकर मां विंध्यवासिनी मंदिर का लिया जायजा एडीजी के साथ डीआईजी डीएम एसएसपी एडीएम सहित आला अधिकारी मंदिर और गंगा घाटो का किया निरीक्षण ड्यूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को दिया आवश्यक निर्देश
................. दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ड्रामड गंज थाना ड्रामड गंज क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने वाले दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था कोराव प्रयागराज क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर निवासी अरुण कुमार उर्फ विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया उस पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर किशोरी को लेकर भाग गया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सरोज ने अपनी टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया
................. प्रयागराज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ में लगाई डुबकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बाबा रामदेव,कैलाशानंद सहित अन्य लोग मौजूद।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.