News Express

वन्य जीव एवं संपदा संरक्षण हेतु वन विभाग में निकाली जागरूकता रैली

वन्य जीव एवं संपदा संरक्षण हेतु वन विभाग में निकाली जागरूकता रैली
ड्रामड ग॓ज
पर्यावरण स्वस्थ रहे इसी से मानव जीवन का अस्तित्व है यदि वन्य जीव एवं वन संपदा का संरक्षण नहीं होगा तो मानव जीवन खतरे में पड़ सकता है क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक करने के लिए वन विभाग ने स्कूली बच्चों के साथ जन जागरूकता रैली निकालकर क्षेत्र की जनता को जागरूक किया प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड हलिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हथेड़ा में स्कूली बच्चों के साथ जन जागरूकता रैली निकाल कर क्षेत्रीय जनता को जागरूक करने का प्रयास किया वन अधिकारी सूरज पांडे य अपने स्टाफ के साथ स्कूली बच्चों की रैली निकाल कर क्षेत्रीय जनता को जागरूक किया कार्यक्रम के अंत में स्कूली बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया

................. इस समय नाम चीन स्कूलों में फीस के लिए बच्चों को तो प्रताड़ित किया ही जाता है यह कोई असत्य बात नहीं है प्रशासन को तो ऐसे मामलों को संज्ञान में लेकर स्कूल प्रबंधन पर ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए कि एक समाज में उदाहरण बने इस मामले को प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए आनाकानी टालमटोल यह तो अलग बात है लेकिन बच्चों को लेकर प्रशासन को अब गंभीर कदम उठाना चाहिए

................... “76वें गणतंत्र दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मीरजापुर में आयोजित होने वाली भव्य परेड का किया गया फाइनल ग्रैंड रिहर्सल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

News Image

................ डोनाल्ड ट्रंप कि जीत के बाद ही स्पष्ट था कि इसे अगले 1/2 साल में सद्दाम कि तरह फांसी दे दी जाएगी। उस ओर एक कदम बढ़ चुका है। बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश की सेना प्रमुख, और ढाका के पुलिस चीफ के सहित कुल 61 लोगों के खिलाफ हिंदुओं के सामूहिक कत्लेआम का मुकदमा अंतरराष्ट्रीय कोर्ट आफ जस्टिस हेग में चलने की मंजूरी मिल गई है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि मोहम्मद यूनुस और बांग्लादेश के सेना प्रमुख तथा 61 अन्य लोगों ने मिलकर अपने देश में बड़े पैमाने पर हिंदुओं का सामूहिक हत्याकांड करवाया। इसे कहते है मोदी गेम। मोदी जी पर भरोसा रखें। संविधान के साथ-भारत हिन्दू राष्ट्र भी बनेगा। जय श्रीराम

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.