News Express

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना मड़िहान पर सर्किल ऑपरेशन के समस्त थानों का अर्दली रूम कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —

मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः22.01.2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना मड़िहान पर सर्किल ऑपरेशन के समस्त थानों का अर्दली रूम कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —
                    आज दिनांकः22.01.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा थाना मड़िहान पर सर्किल ऑपरेशन के थाना मड़िहान,थाना अहरौरा तथा थाना राजगढ़ का अर्दली रूम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गयी । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व उनके निस्तारण की स्थिति का अवलोकन करते हुए लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए । इसी क्रम में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों तथा आईजीआरएस से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, लम्बित आरोप पत्रों/अन्तिम रिपोर्ट को मा0न्यायालय में दाखिल करने, विभिन्न प्रकार के सूचीबद्ध माफियाओं के विरुद्ध कृत कार्यवाही एवं अभियोजन की स्थिति की समीक्षा, थाना स्तर पर चिह्नित टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त लंबित चरित्र सत्यापन,  सम्मन, वारंट, व एचएस पर कार्यवाही सहित अन्य दायित्वों की व्यापक समीक्षा, प्रचलित वर्ष में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही एवं 14(1) की कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत जारी अभियान ‘शक्ति दीदी’, ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन दृष्टि के तहत प्रभावी कार्यवाही एवं जन जागरुकता के सम्बन्ध में तथा थानों पर बनायें गये महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क एवं जन-सुनवायी डेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने सहित थाना क्षेत्र में सुदृढ़ कानून/शान्ति व्यवस्था बनायें रखने के प्रति आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
                 उक्त समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी चुनार, थाना प्रभारी अहरौरा, थानाध्यक्ष राजगढ़, थानाध्यक्ष मड़िहान सहित सम्बन्धित थानों के विवेचकगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

.................. आज दिल्ली में भाजपा की बड़ी बैठक जहां जिलाध्यक्षो के नाम पर बनेगी सहमति उत्तर प्रदेश

News Image

.................... मिर्जापुर कछवां थाना क्षेत्र के जमुआ बाजार व चुप्पेपुर गांव का विवाद कल हुई थी मारपीट शुरुआत स्कूल से बच्चों का था विवाद जहां बताया जा रहा है कि रात में एक पक्ष के एक व्यक्ति को छोड़ दिया गया था इसके बाद मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा आज गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और मामले की छानबीन की वही वापस आकर थाने पर दोनों पक्षों की चल रही पंचायत।

.................... लखनऊ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती सीएम योगी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया परिवर्तन चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया भारत माता के वीर सपूत को नमन- सीएम योगी नेताजी ने आजादी के आंदोलन को नई दिशा दी थी- CM राष्ट्रधर्म के प्रति पूरे समर्पण भाव के साथ कार्य करने की प्रेरणा 'नेताजी' का महान व्यक्तित्व हम सभी को प्रदान करता है- सीएम भारत की आजादी के लिए 'नेताजी' के द्वारा किया गया आह्वान- 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' पूरे देश के लिए एक मंत्र बन गया था- CM योगी

Latest News

Newsletter

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.