News Express

ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामले में संजय रॉय को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा!

ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामले में संजय रॉय को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा!

इसके साथ ही 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।

9 अगस्त, 2024 को हुए इस जघन्य कांड के 164 दिन बाद सियालदह कोर्ट ने सजा का ऐलान किया है।

पवन केशरी ऑफिशियल

............... ग्रामीण स्तर पर क्षेत्रीय खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को शिक्षण संस्थानों में ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका देने की आवश्यकता। *राजगढ मिर्जापुर विकासखंड राजगढ़ के नदीहार में संचालित किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ के खेल मैदान में मंगलवार को दोपहर में किसान कप ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में शैलेश पटेल विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुख्य अतिथि द्वारा फिता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। मुख्य अतिथि का प्रतियोगिता के आयोजक सुजीत पटेल प्रदेश सचिव शिक्षक मंच अपना दल यश के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व अंग वस्त्र देखकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि मिथिलेश पटेल कोषाध्यक्ष किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ को कार्यक्रम के अध्यक्ष पंकज पटेल ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उद्घाटन मैच ददरा एवं चौखडा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चौखड़ा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवरों में चौखड़ा ने तीन विकेट खोकर 125 रन बनाया। जिसका पीछा करते हुए ददरा की टीम आठ ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा 28 रन एवं दो विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उपस्थित रही। मैच आयोजक सुजीत पटेल ने बताया कि फाइनल मैच में सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना है। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कंमेट्री का कार्य अमित अमित यादव साथी सोनू केसरी ने किया। निर्णायक की जिम्मेदारी राजू सिंह उर्फ गब्बर अजीत श्रीवास्तव ने संपन्न किया । स्कोरिंग का कार्य ज्ञानेंद्र सिंह ने किया।उद्घाटन समारोह में अमित सिंह, संत वीर मौर्य, पुन्नू यादव, संतोष पाठक समाजसेवी, अनिल सिंह पटेल अध्यक्ष मड़िहान ब्लॉक, अमित कुमार सिंह, पंकज सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे ।

.............. शामली में STF से अपराधियों की बड़ी मुठभेड़, चार ढेर- मुस्तफा कग्गा गैंग का एक लाख का इनामी बदमाश अरशद STF से मुठभेड़ में ढेर , अरशद के तीन साथी मंजीत ,सतीश और एक अज्ञात भी एनकाउंटर में मारे गए,शामली के झिंझाना इलाके में हुई मुठभेड़,STF की मेरठ यूनिट से हुई थी मुठभेड़ !! एनकाउंटर में STF इंस्पेक्टर सुनील घायल, करनाल के हॉस्पिटल से मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम रेफर !! मारे गए अपराधी: 1. अरशद पुत्र जमील (गंगोह, सहारनपुर) 2. मंजीत पुत्र मेहताब (सोनीपत, हरियाणा) 3. सतीश पुत्र राजसिंह (करनाल, हरियाणा) 4. एक अज्ञात अपराधी एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील घायल, मेदांता में भर्ती।

............... आगरा ब्रेकिंग. आगरा में भीषण सड़क हादसा यमुना एक्सप्रेसवे कुबेरपुर के पास हुआ भीषण हादसा लग्जरी बस ने पीछे से बस में मारी टक्कर 35 से ज्यादा लोग घायल, घायलों को सीएचसी एत्मादपुर से प्राथमिक उपचार के बाद आगरा किया रेफर दिल्ली से बनारस जा रही थी वोल्वो बस

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.