पोस्ट मिर्जापुर
दिनांक 21 /01./2025
विषय ट्रेन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग होने की वजह से धुआं निकलने के संबंध में l
आज दिनांक 21/01/ 2025 को ट्रेन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस विंध्याचल से समय 10:34 बजे थ्रू पास हुई पास होते समय एसी B2 कोच नंबर 091353/C के नीचे ब्रेक बाइंडिंग होने की वजह से धुआं निकलता देखकर सूचना RPF उप निरीक्षक एसके सिंह द्वारा SS बिरोही स्टेशन को समय 10/39 बजे दिया गया गाड़ी को चेक करने हेतु तथा SS बीडीएल की सूचना पर OHE को बंद कराया गया जिस कारण गाड़ी विंध्याचल बिरोही स्टेशन के मध्य किलोमीटर नंबर 746 / 29 पर खड़ी हो गई। मौके पर उप निरीक्षक एस के सिंह कांस्टेबल राजीव सिंह हमराह आरपीएसएफ स्टाफ SI के हेमंत
4 आरपीएसएफ स्टाफ विंध्याचल TXR फूलचंद यादव हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे गाड़ी। रुकने पर धुआं निकलता देख यात्री गाड़ी से नीचे उतर रहे थे, जिन्हें समझा बुझा कर गाड़ी में बैठाया गया TXR स्टाफ द्वारा मैन्युअल रिलीज कर गाड़ी को समय 11:17 बजे ठीक किया गया तथा फायर एक्सटिंग्विशर से व्हील को ठंडा किया गया गाड़ी समय 11:30 बजे सकुशल गंतव्य को रवाना हुई। घटना में किसी प्रकार का अपराधिक हस्तक्षेप का होना नहीं पाया गया। मौके पर थाना प्रभारी विंध्याचल जीआरपी चौकी प्रभारी भी उपस्थित थे l
............... लहंगपुर चौकी प्रभारी की बड़ी लापरवाही, गंभीर पिटाई पर मामूली धाराओं किया मुकदमा दर्ज़, ईलाज के दौरान घायल की हुई मौत मृतक के भाई का आरोप दबंगों ने पहले दी धमकी फिर घर चढ़कर की पिटाई आरोपियों ने धारदार हथियार से की पुजारी की निर्मम पिटाई, ईलाज के दौरान पुजारी की मौत मृतक के परिजनों का आरोप मारपीट के बाद चौकी पर जाने पर चौकी इंचार्ज ने तहरीर बदलवाकर दर्ज कराया मुकदमा गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने मामूली धाराओं ने दर्ज़ किया मुकदमा मारपीट में घायल पुजारी की ईलाज के दौरान बिगड़ी तबियत, वाराणसी के ट्रामा सेंटर में हुई मौत पुजारी की मौत से आक्रोशित परिजन पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की लालगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपुर गांव का मामला
................ मिर्जापुर ड्रग इंस्पेक्टर ने की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, कई दुकानदार दुकान बंद कर मौके से फरार जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने चलाया चेकिंग अभियान नकली, नशीली अधोमानक दवाओं की बिक्री को लेकर डीआई ने चलाया चेकिंग अभियान चेकिंग के दौरान प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सहित कई निजी मेडिकल स्टोर पर की गई छापेमारी,08 औषधियों के सैंपल लेकर भेजा गया प्रयोगशाला ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने बताया कि लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आने पर की जाएगी कार्यवाही साथ ही शटर गिराकर भागे दुकानदारों को चिह्नित कर की जाएगी कार्यवाही।
................. मिर्जापुर पुलिस और गो तस्करों में हुई मुठभेड़, गोली लगने से दो तस्कर घायल डाक पार्सल की गाड़ी में पशु छिपाकर ले जा रहे थे गो तस्कर प्रयागराज से बिहार वध के लिए ले जा रहे थे मवेशी पुलिस ने तस्करी में शामिल दो अंतर्जनपदीय तस्करों को पैर में मारी गोली विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दोनों तस्करों को पुलिस ने पैर में मारी गोली, मौके से तस्करों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद घायल तस्करों को ईलाज के लिए अस्पताल ले गई पुलिस पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही अदालहाट थाना क्षेत्र के रानीबारी का मामला।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.