News Express

15वें वित्त आयोग के कार्यो के सत्यापन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बैठक कर की समीक्षा 

15वें वित्त आयोग के कार्यो के सत्यापन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बैठक कर की समीक्षा 

 

मीरजापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की बुनियादी अनुदान एवं निर्दिष्ट अनुदान की प्रथम व द्वितीय किश्त के रूप में प्राप्त धनराशियों व अन्य धनराशियों के सापेक्ष नगर पालिका परिषद, मीरजापुर व चुनार एवं अहरौरा तथा नगर पंचायत, कछवों द्वारा निर्माण/पेयजल व्यवस्था/प्रकाश व्यवस्थाध्सफाई व्यवस्था/ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन/भू-जल संरक्षण से सम्बन्धित कार्यो/मशीनरी/सामग्रियों के कय से सम्बन्धित कार्यों हेतु प्रस्तुत कार्ययोजनाओं के कम में निकायवार गठित तकनीकी/प्रशासनिक समिति की जांच आख्या पर विचार करते हुये वित्तीय/प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु बैठक आहूत आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीकृत किए कार्यो पार्टवार अलग न करते हुए कार्य प्रारम्भ करने के उपरान्त जब तक पूर्ण न हो जाए कार्य को रोका न जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि जो कार्य पहले स्वीकृत है और उन पर कार्य चल रहा है उसकी अगले बैठक पी0पी0टी0 के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पम्प हाउसों में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था नही है तो आवश्यकतानुसार प्रस्ताव बनाकर जनरेटर आदि की व्यवस्था करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चुनार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कछंवा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

................. राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिला अस्पताल, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवरी कला का किया निरीक्षण मीरजापुर 21 जनवरी 2025- राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात ने महिला अस्पताल, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय देवरी कलां एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय देवरी कला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 सदस्य ने महिला अस्पताल में बनाए गए लेबर रूम, फार्मेसी आदि विभिन्न वार्डो का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय के निरीक्षण के दौरान भूगोल की शिक्षिका दीपिका पाण्डेय बिना किसी पूर्व सूचना अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋचा पांडेय ने बताया कि गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के कारण अवकाश पर है, जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने शिक्षिका के अवकाश जाने पर नाराजगी व्यक्त की कहा कि उनके विषय को कौन पढ़ा रहा बताया गया कि दूसरे विषय को पढ़ाने वाली शिक्षिका को जिम्मेवारी दी गई है। मा0 सदस्य ने विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से छात्रावास में जाकर अलग से पठन पाठन समेत छात्राओं की समस्याओं से रूबरू हुई इस सम्बन्ध में आयोग की सदस्य ने बताया कि सब ठीक ठाक है तीन दिन बाद बताऊंगी। तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवरी कला का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखा तो लेखाकार संध्या सिंह अनुपस्थित पाई। छात्राओं की उपस्थिति के बारे में पूछा गया तो बताया गया की 100 छात्रों की अपेक्षा 28 छात्रों की उपस्थिति मिली महिला आयोग की सदस्य ने विद्यालय की वार्डेन से शिक्षा के अलावा बच्चों को क्या क्या जानकारी दी जाती है जिस पर वह कोई भी जानकारी नहीं दे पाई। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में साइनग्लो साइन बोर्ड लगेगा जिससे छात्राओं को आत्मरक्षा के विशेष चित्र दिए जाएंगे आत्मरक्षा टिप्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया गुड टच और बेड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि अपने माता-पिता के अलावा किसी को प्रणाम ना करें बल्कि नमस्ते से अभिवादन करें कभी भी किसी भी परिस्थिति में घबराएं नहीं 1098 नंबर डायल कर अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सकती हैं वहीं छात्राओं को बताया गया कि शासन ने सुमंगला योजना के तहत जिस पिता दो से अधिक बच्चियां नहीं हैं उन्हें 5000 का लाभ दिया जाता है। मा0 सदस्य ने छात्राओं को बताया कि शासन से इस योजना में बेटियों के परिवार के पिता की मृत्यु, पिता के जेल जाने व दिव्यांग, गंभीर बीमारी से पीड़ित को 4000 रुपए प्रति माह शिक्षा दीक्षा के लिए दिया जाता है जिले में कुल 1500 छात्र ऐसे हैं जिनकी शिक्षा दीक्षा का भार सरकार उठा रही है मा0 सदस्य ने छात्राओं के साथ भोजन भी किया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, नायब तहसीलदार लालचंद खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार राय उपस्थित रहें। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिला अस्पताल, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवरी कला का किया निरीक्षण मीरजापुर राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात ने महिला अस्पताल, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय देवरी कलां एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय देवरी कला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 सदस्य ने महिला अस्पताल में बनाए गए लेबर रूम, फार्मेसी आदि विभिन्न वार्डो का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय के निरीक्षण के दौरान भूगोल की शिक्षिका दीपिका पाण्डेय बिना किसी पूर्व सूचना अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋचा पांडेय ने बताया कि गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के कारण अवकाश पर है, जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने शिक्षिका के अवकाश जाने पर नाराजगी व्यक्त की कहा कि उनके विषय को कौन पढ़ा रहा बताया गया कि दूसरे विषय को पढ़ाने वाली शिक्षिका को जिम्मेवारी दी गई है। मा0 सदस्य ने विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से छात्रावास में जाकर अलग से पठन पाठन समेत छात्राओं की समस्याओं से रूबरू हुई इस सम्बन्ध में आयोग की सदस्य ने बताया कि सब ठीक ठाक है तीन दिन बाद बताऊंगी। तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवरी कला का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखा तो लेखाकार संध्या सिंह अनुपस्थित पाई। छात्राओं की उपस्थिति के बारे में पूछा गया तो बताया गया की 100 छात्रों की अपेक्षा 28 छात्रों की उपस्थिति मिली महिला आयोग की सदस्य ने विद्यालय की वार्डेन से शिक्षा के अलावा बच्चों को क्या क्या जानकारी दी जाती है जिस पर वह कोई भी जानकारी नहीं दे पाई। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में साइनग्लो साइन बोर्ड लगेगा जिससे छात्राओं को आत्मरक्षा के विशेष चित्र दिए जाएंगे आत्मरक्षा टिप्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया गुड टच और बेड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि अपने माता-पिता के अलावा किसी को प्रणाम ना करें बल्कि नमस्ते से अभिवादन करें कभी भी किसी भी परिस्थिति में घबराएं नहीं 1098 नंबर डायल कर अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सकती हैं वहीं छात्राओं को बताया गया कि शासन ने सुमंगला योजना के तहत जिस पिता दो से अधिक बच्चियां नहीं हैं उन्हें 5000 का लाभ दिया जाता है। मा0 सदस्य ने छात्राओं को बताया कि शासन से इस योजना में बेटियों के परिवार के पिता की मृत्यु, पिता के जेल जाने व दिव्यांग, गंभीर बीमारी से पीड़ित को 4000 रुपए प्रति माह शिक्षा दीक्षा के लिए दिया जाता है जिले में कुल 1500 छात्र ऐसे हैं जिनकी शिक्षा दीक्षा का भार सरकार उठा रही है मा0 सदस्य ने छात्राओं के साथ भोजन भी किया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, नायब तहसीलदार लालचंद खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार राय उपस्थित रहें

................. - मोनिका एस गर्ग को मिली मुख्य सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी - मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के विदेश दौरे के चलते शासन ने लिया फैसला प्रदेश की कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग को राज्य के मुख्य सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के विदेश दौरे के चलते शासन ने यह फैसला लिया है। उल्लेखनीय हैं कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में यूपी प्रतिनिधिमंडल विदेशी कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित करेगा। स्विट्जरलैंड के दावोस में 20 से 24 जनवरी तक होने वाली फोरम की बैठक में यूपी के अधिकारी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे और यूपी में निवेश के अनुकूल नीतियों व माहौल के बारे में चर्चा करेंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में दावोस जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह, इन्वेस्ट यूपी के एसीईओ प्रथमेश कुमार और यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला भी शामिल हैं। यूपी सरकार के अधिकारी दावोस में डिफेंस सेक्टर, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स की कंपनियों के साथ निवेश के लिए करार कर सकते हैं।

................. नगर के इन जगहों पर विद्युत लाइन रहेगी ठप पानी इत्यादि की व्यवस्था कर ले मीरजापुर दिनांक 22 जनवरी बुधवार को नगर के आधा दर्जन जगहों पर विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी उक्त जानकारी विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि 33/11 के वीं सख़ौरा उपकेन्द्र पर पावर परिवर्तक के क्षमता वृद्धि कार्य एवं उपकेन्द्र पर अनुरक्षण के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों हेतु उपकेन्द्र से पोषित सभी क्षेत्रों में बुधवार को प्रातः 09:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिसके चलते रमईपट्टी, जोगियाबारी , जिलाधिकारी कार्यालय परिसर , जिलाधिकारी आवास परिसर फ़तहा घाट क्षेत्र , न्यायाधीश आवास एवं उपकेन्द्र से पोषित अन्य क्षेत्र बाधित रहेंगे , इस दौरान उन्होंने ने सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वो अपने दैनिक कार्य हेतु जल एवं अन्य प्रबंधन पूर्व से कर ले ,सभी सम्मानित उपभोक्ताओं का आवश्यक सहयोग अपेक्षित है । विद्युत बकाया कदापि न रखें अनावश्यक परेशानी से बचें जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय राष्ट्रीय स्वरूप

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.