News Express

इटावा : सैफई में स्व. राजपाल यादव का शांति हवन 

इटावा : सैफई में स्व. राजपाल यादव का शांति हवन 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव मौजूद

शिवपाल सिंह यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद

सैफ़ई स्थित आवास पर हो रहा शांति हवन.

.......................... ट्रक की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत ----------------- कछवा मिर्जापुर थाना क्षेत्र के कटका गांव के सामने प्रयागराज वाराणसी हाइवे पर रात्रि में एक ट्रक ड्राइवर की ट्रक चपेट में आने से मृत्यु हो गयी । कटका गांव के हाइवे पर एक ढाबा पर 54 वर्षीय ट्रक ड्राइवर कुलदीप पुत्र गुरुबक्स सिंह निवासी टेरी पुर, थाना - रेहण, जिला - बिजनौर अपनी ट्रक खड़ी करके ज्यों ही ट्रक का गेट खोलकर उतरा त्यों पीछे से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी ट्रक ड्राइवर की तत्काल मृत्यु हो गयी । ट्रक पंजाब से बिस्कुट लादकर कोलकाता के लिए जा रही थी । सूचना पर कछवा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सूचना पुलिस ने दे दिया है । थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक की खोज की जा रही है।

.................... चोरी गई मूर्तियों के बरामदगी पर क्षेत्र के आस्थावान लोगों में हर्ष। प्रधान संघ एवं ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष पड़री को किया सम्मानित। पड़री पुलिस की चारों तरफ हो रही सराहना। पड़री । थाना क्षेत्र के कठिनई गांव स्थित से अनुपम हनुमान मंदिर से बेशकीमती अष्टधातु की राम लक्ष्मण व जानकी की मूर्तियो की हुई चोरी का तीन दिन के अंदर पुलिस द्वारा खुलासा करने पर आस्थावान भक्तों एवं पहाड़ी ब्लाक के प्रधान संघ द्वारा हर्ष जताते हुए थानाध्यक्ष पड़री दयाशंकर ओझा के कार्यों की सराहना की गई तथा उन्हें अंगवस्त्रम व देवी देवताओं की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि गत 13 जनवरी की रात कठनई गांव स्थित श्री अनुपम हनुमान राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती राम ,लक्ष्मण, जानकी की मूर्ति चोरी होने पर मंदिर से जुड़े हजारों श्रद्धालु भक्तों को काफी ठेस पहुंचा था जिस संदर्भ में पुलिस द्वारा तीन दिन के अंदर चोरी की खुलासा होने पर भक्तों एवं लोगों में हर्ष जताते हुए पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की गई। इस संदर्भ में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों एवं पहाड़ी ब्लाक के प्रधान संघ द्वारा रविवार को भगवान की प्रतिमा व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। प्रधान संघ के प्रदेश सचिव राकेश यादव ने थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा की प्रशंसा करते हुए कहां की हजारों लोगों की आस्था की प्रतीक भगवान राम लक्ष्मण व जानकी की मूर्ति की चोरी का खुलासा करना यह एक सराहनीय कार्य है। प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामदेव सरोज ने पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए कहां की असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना व क्षेत्र में शांति व्यवस्था लाना पुलिस की मुख्य भूमिका होती है इस कार्य को पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पड़री थानाध्यक्ष द्वारा कर के दिखाया गया। पहाड़ी ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष ब्यास जी बिंद ने कहा कि पुलिस के सराहनीय कार्य में जनता का सहयोग महत्वपूर्ण होता है। अच्छा कार्यों की सराहना लोगो में आत्मबल बढ़ाता हैं और इनके कर्तव्यों में निखार आता है। किसान नेता शारदा प्रसाद मिश्र ने पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा सहित पड़री पुलिस की सराहना की । इस मौके पर अरविंद द्विवेदी, प्रधान मंटू चौबे, लक्ष्मण सिंह, रामसागर भारती , हरिशंद्र मौर्य, संजय दुबे, दीपक वर्मा,शिवा सरे सिंह

News Image

.............. बोल्डर लदे ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार घायल, रेफर राजगढ़,मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के राजगढ़ कर्बला के पास रविवार की रात लगभग दो बजे सड़क पर खड़े बोल्डर लदे ट्रैक्टर ट्राली में टकराने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया l जहां घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया l क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय बिरजू रविवार की रात लगभग दो बजे बाइक से अपने घर चौखड़ा जा रहा था। राजगढ़ गांव में कर्बला के पास मिर्जापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर बोल्डर लदा ट्रैक्टर ट्राली खड़ा था l रात के अंधेरे में दिखाई नहीं दिया और बाइक सवार बिरजू ट्रैक्टर ट्राली में जाकर पीछे से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया । जहां घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। इधर बोल्डर लदे ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस थाने ले जाकर कार्रवाई में जुटी हुई है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.