News Express

सात दिसंबर से शुरू हुए इस 100 दिवसीय अभियान में जिले के 206435 लोगों में 1445 लोगों की स्क्रीनिंग की गई 

जिले में चल रहा टीबी अभियान

सात दिसंबर से शुरू हुए इस 100 दिवसीय अभियान में जिले के 206435 लोगों में 1445 लोगों की स्क्रीनिंग की गई 


मिर्जापुर। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चल पड़ा है। सात दिसंबर से यह अभियान प्रदेश के 15 जनपदों में शुरू हुआ था। जिले में टीबी संक्रमित हुए व्यक्तियों का इलाज शुरू हो चुका है। 

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार ओझा ने बताया कि 1445  लोगों की टीबी के संभावित लक्षणों के आधार पर स्क्रीनिंग की गई ।  230 निक्षय शिविर लगाकर टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग और जागरूकता का काम किया गया। इसके अलावा1280 निक्षय मित्रों द्वारा 2800 टीबी मरीजों को गोद लिया गया है और 3698 पोषण पोटली वितरित की गई। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सीएल0 वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी 75 जिलों में यह अभियान शुरू हो चुका है। अभियान के दौरान व्यापक जनजागरूकता भी फैलाई जा रही है और स्वयंसेवी संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का असर प्रदेश से टीबी उन्मूलन करने में दिखेगा। 

उच्च जोखिम वाले समूह

60 साल से अधिक आयु के लोग 
डायबिटीज एवं एचआईवी के रोगी 
धूम्रपान एवं नशा करने वाले रोगी

................. दिनांकः 14.01.2025 प्रयागराज महाकुंभ-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मां विध्याचल धाम , मां अष्टभुजा व कालीखोह मंदिर तथा विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर रैन बसेरा की व्यवस्था/सुरक्षा सम्बन्धित जायाजा लेते हुए अधिकारीगण को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश—

News Image

.................... लीगल एड क्लिीनिक की स्थापना विधि महाविद्यालयों में नवागत जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा-द्वितीय द्वारा किया जायेगा। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन में गरीबों असहायों एवं जनजन तक विधिक सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से जनपद में संचालीत विधि महाविद्यालयों में लीगल एड क्लिीनिक की स्थापना किया जायेगा। जनपद न्यायाधीश श्री अरविन्द मिश्रा-द्वितीय ने जनपद में संचालीत ज्ञानन्दा विधि महाविद्यालय अमरावती विन्ध्याचल, रामललित विधि महाविद्यालय कैलहट, पुष्पा लॉ कालेज बरेवा चुनार, उषा सिंह लॉ कालेज चुनार, राम लाल सिंह विधि महाविद्यालय तथा मथुरा लॉ कालेज पुरजागीर के प्राचायों की बैठक आहूत कर उन्हे निर्देशित किये कि ग्रामीणजनों तथा गरीबो असहायो को विधि का ज्ञान हो और उनको विधिक सहायता मिलने में कोई कठनाई न हो इसके लिए प्रत्येक विधि महाविद्यालयों में लीगल एड क्लिीनिक स्थापित की जायेगी । लीगल एड क्लिीनिक में विधि के छात्र/छात्राओं को सदस्य के तौर पर नामित किया जायेगा। सदस्यों का कार्य गरीबो, असहायों, शहरी/ग्रामीणजनों और जनजन को विधिक ज्ञान की जानकारी उपलब

.................. मिर्जापुर को हराकर सोनभद्र भरकवाह कर्मा की टीम बनी विजेता। राजगढ़ मिर्जापुर विकासखंड राजगढ़ के धंसिरिया के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में डीपीएल कप 25 कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को शानदार समापन हुआ। यह प्रतियोगिता 2 जनवरी को प्रारंभ हुआ था। इस प्रतियोगिता में कल 25 टीमों ने भाग लिया। जिसमें अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए सोनभद्र व मिर्जापुर की टीम ने फाइनल में जगह बनाया। फाइनल में टाश जीत कर सोनभद्र की टीम ने पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए मिर्जापुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में सोनभद्र की टीम 9 ओवर में ही 6 विकेट खोकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक मड़िहान रमाशंकर पटेल का आगमन हुआ। मैच आयोजको द्वारा मुख्य अतिथि का गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा₹15000 नगद एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता को₹10000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस समय पूरे भारतवर्ष में खेलो इंडिया जीतो इंडिया का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल को बढ़ावा दे रही है। जिस ग्राम पंचायत में चार बीघा जमीन उपलब्ध है वहां स्टेडियम निर्माण हेतु चार करोड रुपए का धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। पिछली सरकारों ने स्कूल कॉलेज गांव में खेलो को एक तरह से पूर्ण रूप से बंद कर दिया था। योगी सरकार ने खेलों के बढ़ावा हेतु नित नए आयाम स्थापित कर रही है। दर्शकों के भारी भीड़ को देखते हुए विधायक ने पूरे क्रिकेट कमेटी का प्रशंसा भी किया। समापन समारोह मे मिथिलेश सिंह पटेल अध्यक्ष, जन्मेजय सिंह ग्राम प्रधान धंसिरिया, प्रमोद कुमार सिंह प्रबंधक, पूर्व प्रबंधक जयप्रकाश सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ बच्चा, शिक्षक सतीश सिंह, संतोष पाठक, कॉमेंटेटर दिलीप पाठक, दीपक मिश्रा, नित्यानंद सिंह, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह, आदि क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट

Latest News

Newsletter

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.