मकर संक्रांति पर जिला पंचायत सदस्य ने कंबल का किया वितरण
कछवा मिर्जापुर स्थानीय विधानसभा के ग्राम सभा सेमरी में जिला पंचायत सदस्य व पीसीसी सदस्य शिव शंकर चौबे ने मकर संक्रांति व महाकुंभ पर्व के अवसर पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए सेमरी ग्राम सभा के गरीब असहाय दिव्यांगों में कंबल का वितरण किया वही इस सर्द मौसम में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे इस पुनीत कार्य के लिए क्षेत्रवासियों ने उन्हें धन्यवाद दिया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे ने कहा कि गरीब असहाय और जरूरतमंदों की सेवा करना यह पुनीत कार्य होता है और इस कड़ाके की ठंड में असहयों की सेवा ही मानवता की सेवा है हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता हूं मानव सेवा करना परम धर्म है। इस अवसर पर 25 गरीब और असहाय व वृद्धजनों को जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे द्वारा कंबल का वितरण किया गया
................ जनपद मीरजापुर में जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर के दृष्टिगत किये जा रहे राहत कार्यों का विवरण कंबल वितरण जनपद मीरजापुर में आज दिनांक 14.01.2025 को तहसील मड़िहान के ग्राम खोराडीह में माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन राज्य मंत्री, भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के द्वारा तहसील प्रशासन के सहयोग से कुल 700 असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किये गये हैं l इस प्रकार वर्तमान शीतलहर में माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तथा जिला प्रशासन द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान जनपद के असहाय लोगों के मध्य अब तक कुल 8305 कंबल वितरित किए जा चुके हैं l रैन वसेरा जनपद स्तर पर कुल 7 स्थलों पर रैन वसेरे का संचालन किया जा रहा है | समस्त 7 स्थलों पर मौजूद रैन वसेरों में रजाई, गद्दा, मैटी, पेयजल, शौचालय, विद्युत् इत्यादि सम्बंधित मूलभूत सुविधाओं कि व्यवस्था कि गयी है | नगरपालिका मीरजापुर दारा सगरा बस स्टैंड-विन्ध्याचल (अस्थायी रैन वसेरा-25 लोगों कि क्षमता), राजकीय रोडवेज परिसर-मीरजापुर (अस्थायी रैन वसेरा-40 लोगों कि क्षमता), घंटाघर धर्मशाला (अस्थायी रैन वसेरा-20 लोगों कि क्षमता) एवं रेहड़ा चुंगी-विन्ध्याचल डूडा (स्थायी रैन वसेरा-50 लोगों कि क्षमता) पर रैन वसेरा संचालित है | नगरपालिका अहरौरा द्वारा सामुदायिक भवन- पट्टी खुर्द (अस्थायी रैन वसेरा-10 लोगों कि क्षमता), नगरपालिका चुनार द्वारा सामुदायिक भवन-बालुघट (अस्थायी रैन वसेरा-20 लोगों कि क्षमता), नगर पंचायत कछवां द्वारा जलकल परिसर (अस्थायी रैन वसेरा-10 लोगों कि क्षमता) में रैन वसेरा संचालित है, जहां पर आने वाले लोग रुक रहे हैं एवं रैन बसेरा में प्रत्येक रुकने वाले व्यक्ती कि सूचना प्रत्येक दिवस ऑनलाइन शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी आपदा प्रहरी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर अपलोड भी कि जा रही है l अलाव जनपद में जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका एवं तहसीलों के माध्यम से कुल 194 स्थलों ( सदर- 88 स्थल; चुनार- 68 स्थल; लालगंज- 25 स्थल; मड़िहान- 13 स्थल) को चिन्हित किया गया है, जहां पर अलाव जलवाया जा रहा है तथा समस्त अलाव के स्थलों की जियोटैग सूचना ऑनलाइन शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी आपदा प्रहरी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर अपलोड भी कि जा रही है l
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.