राम लक्ष्मण जानकी की बेशकीमती मूर्ति गायब ।
क्षेत्र में दहशत का माहौल, क्षेत्राधिकारी ने किया मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटे।
पड़री । थाना क्षेत्र के कठनई गांव स्थित श्री अनुपम हनुमान राम जानकी मंदिर से चोरों ने सोमवार की रात राम लक्ष्मण जानकी की अति प्राचीन मूर्ति चोरी कर उठा ले गए। जिससे क्षेत्र में आस्थावान लोगों में काफी असंतोष व्याप्त है। उनका कहना है कि पहले तो चोर सामान को उठाते थे अब भगवान को भी नहीं बक्श रहे है।
गौरलतब हैं कि कठनई गांव स्थित श्री अनुपम हनुमान राम जानकी मंदिर में चोरों ने मंदिर परिसर स्थित कमरे से मंदिर के चाभी को लेकर ताला खोलकर मंदिर के अंदर स्थापित वजनीय बेशकीमती मूर्ति चोर उठा ले गए।
.................. लखनऊ की महिला की थाईलैंड में हुई मौत⚡
................. मिर्जापुर ट्रेन से कटकर युवक की मौत घरेलू कलह के चलते युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान मृतक धर्मेंद्र पटेल की 06 माह पुर्व हुई थी शादी, राजमिस्त्री का करता था कार्य सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अदालहाट थाना क्षेत्र के बारीजीवनपुर कतीया गांव के पास का मामला
............... पुलिस अधीक्षक द्वारा जिगना पाली बोर्डर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु सघन जांच कराई जा रही है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.