News Express

क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह जिगना पाली बोर्डर पर श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए मुस्तैद।।

क्षेत्राधिकारी लालगंज  अशोक कुमार सिंह जिगना पाली बोर्डर पर श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए मुस्तैद।।

News Image

.................... पूर्व सांसद पकौड़ी लाल ने अपना दल (एस) छोड़ा पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने अपना दल (एस) से नाता तोड़ लिया है। रविवार को पटेहरा ब्लाक के दीपनगर में कोल समाज की बैठक में उन्होंने इसकी घोषणा की। उन्होंने विंध्य समता मूलक समाज पार्टी बनाने का ऐलान भी किया। कहा, अलग संगठन बनाए बगैर कोल समाज का विकास नहीं हो पाएगा। लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट कटने के बाद से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल और अपना दल (एस) के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं। पार्टी ने पकौड़ी की बहू रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज संसदीय सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया था। उस दौरान पूर्व सांसद पर बहू का विरोध करने और मिर्जापुर, सोनभद्र में सपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने का भी आरोप लगा था। रविवार को उन्होंने मिर्जापुर मंडल के साथ ही प्रयागराज, चित्रकूट और बांदा मंडल के कोल समाज के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। सभी ने पूर्व सांसद पकौड़ी कोल को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना। उधर, अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव मुन्ना प्रजापति ने पूर्व सांसद को पार्टी में विरोधी कार्यों के लिए नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।

News Image

................. ड़ी खबर मिर्ज़ापुर : मिर्ज़ापुर नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी पर अनर्गल तथ्यविहीन आरोप लगाने वाले भाजपा सभासद बुंदेलखंडी वार्ड लालडिग्गी सतीश केशरवानी को भाजपा से निष्कासित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने उन्हें पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया।

................. : लखनऊ मे मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग छात्र हॉस्टल से संदिग्ध हालत में गिरी क्वीन मेरी के पास छात्रावास की बिल्डिंग से गिरी छात्रा। सुबह पांच बजे के आसपास की घटना ट्रामा में चल रहा है इलाज... संदिग्ध हालत में गिरी छात्रा बिल्डिंग में नही लगे सीसीटीवी कैमरे मेडिकल प्रशासन की लापरवाही चौक पुलिस के साथ कई अफसर मौके पर : मीडिया अपडेट विषय- आत्महत्या करने के प्रयास के संबंध में थाना- चौक विवरण- आज दिनांक 14.01.2025 को समय करीब 09.30 बजे जरिये आरटी सेट थाना स्थानीय पर सूचना मिली कि प्रकृति वासवानी पुत्री अशोक वासवानी निवासिनी 122/502 ए सिंधी कॉलोनी शास्त्री नगर हंस नगर कानपुर नगर की मूल निवासी है, गांधीवार्ड जनरल मेडिसिन में पढ़ाई करती है, जो आज दिनांक 14 .01.2025 को रेजिडेंस हॉस्टल के कमरा नंबर 206 केजीएम से छत से कूद करके आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिनका इलाज केजीएमयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इस सूचना पर उच्चाधिकारीगण व थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकृति वासवानी उपरोक्त को के0जी0एमयू0 में भर्ती कराया गया व फील्ड यूनिट को बुलाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रथमदृष्टया जानकारी हुई कि नौकरी से असंतुष्ट होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.