जनपद के संतनगर थाना क्षेत्र में अंबेडकर जी की मूर्ति तोड़ी गई जिसे पुलिस के सहयोग से पुन: लगाया गया मामले में शांति व्यवस्था कायम है।
.................. विधायक ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया तो खिल गए चेहरे कछवा। क्षेत्र के केवटाबीर गांव और जलालपुर गांव में रविवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मझवा विधायक शुचिश्मिता मौर्या ने जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किया। कंबल लेने के लिए कई गांवों के काफी संख्या में बुजुर्ग पहुंचे थे। ठंड में कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल गए। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि चहुंओर विकास कार्य तेजी से कराया जाय। ताकि लोगों को रोजगार के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। शासन द्वारा गरीब, विधवा, विकलांगों के लिए ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरण किए जा रहे हैं। भाजपा के नव निर्वाचित कछवा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय ने कहा ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जाता रहेगा। जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना शासन व प्रशासन की प्राथमिकता है। वहीं मझवा मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ने कहा गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों की पहचान कर आगे भी कंबल वितरण किया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता ओम नाथ निषाद ,रतन सिंह, अवनीश तिवारी, रामासरे सिंह गुड्डू , संकेत सिंह,कानून गो संजय सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, दिलीप कुमार, दिनेश सरोज , सुरेंदर कुमार आदि लोग उपस्थित रहें। फोटो,,,,,,, कछवा क्षेत्र के केवटाबीर गांव में गरिबों असहायों को कम्बल वितरित करती मझवा विधायक शुचिश्मिता मौर्या व कछवा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय
................. रक्तदान जागरुकता के लिए दरभंगा में सम्मानित हुए जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता मिर्जापुर सहित मंडल के अन्य जिलों में रक्तदान जागरुकता के लिए जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता को दरभंगा में सम्मानित किया गया।पूरे हिन्दुस्तान में रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति लाने के उद्वेश्य से खुद को रक्तसेवा के प्रति समर्पित कर चुके राम कुमार गुप्ता को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर पटना एम्स के ब्लड बैंक की सीएमओ तथा समर्पण मिथिला के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम के शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया। दरभंगा की संस्था समर्पण मिथिला द्वारा दलान रिसॉर्ट दरभंगा में 11 एवं 12 जनवरी को राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस रक्तदाता सम्मेलन में देश के अलग-अलग प्रदेशों सहित पड़ोसी देश नेपाल के रक्तदान क्षेत्र से जुड़े 151 रक्तदाता एवं संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था एवं कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी को सम्मानित किया गया। गोष्ठी में जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करते समय सेल्फ स्क्रिंग का विषेश महत्व होता है, इसको नजर अंदाज करना कई लोगो के जीवन को खतरा हो सकता है,इस सम्मान का श्रेय मिर्जापुर मंडल के सभी रक्तदाताओं, संस्थाओं को जाता है जिनके सहयोग से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है एवं जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। श्री राम कुमार गुप्ता पहले भी कई बार सम्मनित हो चुके हैं।
........... लखनऊ में एक बार फिर सड़क धंसने की घटना सामने आई है। टेढ़ी पुलिया से इंजीनियरिंग कॉलेज जाने वाली सड़क धंस गई, जिससे वहां बड़ा गड्ढा बन गया और आवागमन में परेशानी हो रही है। विकासनगर के बाद अब टेढ़ी पुलिया के पास भी सड़क धंसी है। सीवर लाइन में लीकेज के कारण सड़क के धंसने की आशंका जताई जा रही है। सड़क धंसने के बाद बैरीकेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। ................. अपर जिलाधिकारी ने मकर संक्रान्ति पर्व के दृष्टिगत विभिन्न घाटो का भ्रमण कर किया निरीक्षण मीरजापुर 13 जनवरी 2025- अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने आज प्रातः काल मकर संक्रान्ति पर्व के दृष्टिगत फतहा घाट, बरियाघाट, नारघाट सहित विभिन्न घाटो का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था, बैरीकेटिंग, अलाव आदि व्यवस्था समुचित पाई गई तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया कि सभी घाटो पर मकर संक्रान्ति पर्व के दृष्टिगत व्यवस्थाएं समुचित रूप से कराना सुनिश्चित कराएं।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.