News Express

मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने विंध्याचल के विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण।

विंध्याचल धाम
मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने विंध्याचल के विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण।

मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने आज सुबह जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के साथ विंध्याचल के  विभिन्न घाटों का निरीक्षक कर विकाश कार्यों की जानकारी ली। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के पहले शाही स्नान मकरसंक्रांति के पहले  मंडलायुक्त जिले के आला अधिकारियों के साथ विंध्याचल मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया साथ ही विंध्याचल के विभिन्न घाटों का भी निरीक्षण किया, नाव से दिवान घाट से ले कर राम गया घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट, नगरपालिका ईओ, कस्बा इंचाज व पीडब्लूडी जेई प्रवीण कुमार मौजूद रहे।

News Image

.................. मार्गो पर अतिक्रमण करने पर होगी शख्त कार्यवाही प्रयागराज में महाकुम्भ मेला शुरू होने से पहले विंध्याचल धाम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला के नेतृत्व में विंध्य कॉरिडोर अंतर्गत मार्गो पर अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाया गया

News Image

................. ब्रेकिंग न्यूज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमन वर्मा पहुंचे गैपुरा चौकी किए निरीक्षण चौकी इंचार्ज आनंद शंकर सिंह क्षेत्र के बारे में लिए जानकारी और दिए निर्देश साथ में सीओ सिटी विवेक जावला और थाना प्रभारी विंध्याचल अमित कुमार, सी पी पाण्डेय के साथ भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही

.................... सीएम योगी ने पीआरडी जवानों को दिया तोहफा राष्ट्रीय युवा दिवस पर बढ़ाया मानदेय, 500 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की - स्वामी विवेकानंद जयंती पर "राष्ट्रीय युवा दिवस" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - स्वामी विवेकानंद कहते थे- चुनौती जितनी बड़ी होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी - सीएम ने कार्यक्रम में पीआरडी के मृतक जवानों के आश्रितों को सौंपा चयन पत्र - एआई आधारित एकीकृत पोर्टल युवा साथी का भी किया शुभारंभ लखनऊ, 12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद भारत माता के ऐसे सपूत थे, जिन्होंने भारत की प्राचीन आध्यात्मिक संस्कृति को वैश्विक मंच तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया था। उन्होंने 1893 में शिकागो समिट के जरिये दुनिया को भारत के महत्व, यहां की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताया था। स्वामी विवेकानंद अक्सर कहा करते थे कि जितनी बड़ी चुनौती हो, जीत उतनी ही शानदार होती है। यह युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनकी इसी प्रेरणा को आत्मसात करके युवा आगे बढ़ रहे हैं। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन के सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित "राष्ट्रीय युवा दिवस" पर कहीं। सीएम योगी ने पीआरडी के 35 हजार से अधिक जवानों का मानदेय प्रतिदिन 500 रुपये करने की घोषणा की। नशा नाश का कारण बनता है, युवाओं को नशे के खिलाफ लड़ना चाहिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय महोत्सव में प्रदेश के 63 नौजवानों ने भाग लिया था। इनमें से तीन ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रदेश के युवाओं के सामने कभी पहचान का संकट था, लेकिन आज यहां का युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। सीएम ने कार्यक्रम में राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। सीएम ने प्रांतीय रक्षक दल के मृतक जवानों के चयनित आश्रितों को चयन पत्र भी सौंपा। साथ ही एआई आधारित एकीकृत पोर्टल युवा साथी का शुभारंभ किया, जिसका उपयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से एकीकृत कर युवाओं को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए किया जाएगा। सीएम ने युवा पीढ़ी को आगाह करते हुए कहा कि जो युवा अपनी जवानी में नशे की चपेट में आ जाए, उसका कोई भविष्य नहीं हो सकता है। नशा नाश का कारण बनता है। युवाओं को नशे के खिलाफ लड़ना होगा। इसके लिए युवक मंगल दल और महिला मंगल दल काे भी आगे अाना होगा। सीएम ने कहा कि देश में टीबी के खिलाफ अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक टीबी को देश से समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए मरीजों को चिह्नित करने के साथ फ्री उपचार और दवा दी जा रही है। सीएम ने कहा कि देश वर्ष 2047 में दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगा। उस दिशा में हम सभी काे सामूहिक प्रयास करना चाहिये। पीआरडी के जवानों का बढ़ाया मानदेय सीएम योगी ने पीआरडी के मृतक जवानों के आश्रितों को चयन पत्र वितरित किये। सीएम ने कहा कि 1948 में पीआरडी का गठन किया गया था। सीएम ने पीआरडी के जवानों के विभिन्न प्रशिक्षण पर जोर दिया। बोले-आपदा के समय उनकी बड़ी भूमिका हो सकती है। सीएम ने कार्यक्रम में पीआरडी के जवानों का मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की। सीएम ने सौंपा प्रमाण पत्र और चेक सीएम योगी ने पीआरडी के मृतक जवान के आश्रित बस्ती के मो. अमीर, बस्ती की कमला देवी, कानपुर नगर के माधव अवस्थी, अमरोहा के भपेंद्र और फतेहपुर के चंद्रशेखर को चयन पत्र सौंपा। इसके अलावा विवेकानंद युवा अवार्ड के तहत झांसी के अर्शप्रीत सिंह, बागपत के अमल, गोरखपुर की अर्पिता सिंह, चंदौली के अजीत कुमार सोनी, प्रतापगढ़ के सुंदरम तिवारी, बरेली के सत्यदेव आर्य, गाजीपुर के सिद्धार्थ राय, उन्नाव के अक्षय शुक्ला, बुलंदशहर के आर्यन गौड़ आदि को प्रमाण पत्र और चेक देकर सम्मानित किया। वहीं युवक मंगल दल अंबेडकर नगर के प्रवीण कुमार गुप्ता और अंकित गुप्ता, सिद्धार्थनगर के अभिषेक कुमार यादव और अरविदं कुमार यादव, वाराणसी के प्रिंस चौबे और अनिल विश्वकर्मा के साथ महिला मंगल दल जालौन की प्रवीणा, रामपुर की स्वाति, लखनऊ की अशिंका यादव और स्वाति यादव आदि को प्रमाण पत्र और चेक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, महापौर सुषमा खर्कवाल आदि की उपस्थिति रही।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.