News Express

एक ही परिवार के पांच लोगों का मर्डर, 2 मासूम बच्चे भी मौत के घाट उतारे गए।

मेरठ

एक ही परिवार के पांच लोगों का मर्डर, 2 मासूम बच्चे भी मौत के घाट उतारे गए।

मेरठ में एक ही फैमिली के 5 लोगों का मर्डर

लिसाड़ी गेट इलाके में मोईन, पत्नी और 3 बच्चों की लाश एक कमरे में मिली। कल से ये परिवार लापता था। आज उसी घर में लाश मिली हैं। कुछ बॉडी बेड बॉक्स के अंदर पड़ी मिली हैं

News Image

बीजेपी संविधान और अंबेडकर पर अभियान से विपक्ष को देगी जवाब!! कल से शुरू होगा बीजेपी का संविधान गौरव अभियान दलित बस्तियों, छात्रावासों और विद्यालयों में जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता 15 से 25 जनवरी के बीच शिक्षण संस्थानों में होंगे कार्यक्रम 18 से 25 जनवरी के बीच BJYM विद्यालय और विश्वविद्यालय में चलाएगा अभियान संविधान के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता समझाएंगे कार्यकर्ता संविधान गौरव अभियान की कमान एमएलसी मानवेंद्र सिंह को सौंपी गई 12 से 15 जनवरी के बीच लखनऊ, झांसी, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, बरेली, अलीगढ़, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद, नोएडा में होगी गोष्ठियां

News Image

............. तीन दिवसीय हर्ट्सफुलनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया मिर्जापुर। आर टी सी "पुलिस ट्रेनिंग कैंप, चुनार में तीन दिवसीय हर्ट्सफुलनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l यह तीन दिवसीय कार्यक्रम जनवरी 2025 प्रथम ध्यान शिविर है। यह कार्यक्रम सहज मार्ग स्पिरिचुअलिटी फाउंडेशन, मीरजापुर टीम के प्रशिक्षक रितेश सिंह एवं पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के ट्रेनिंग इंचार्ज जनार्दन सिंह यादव के समन्वय से संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र को कुशलता पूर्वक हर्ट्सफुलनेस प्रशिक्षक रोहित सिंह, रितेश सिंह एवं शिप्रा सिंह ने संचालित किया। वॉलिंटियर्स के रूप डॉ आभा यादव, डॉ विनीत जायसवाल एवं आशीष कुमार श्रीवास्तव(आश्रम मैनेजर) ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। इसके अतिरिक्त, जज सत्यप्रकाश अपनी धर्मपत्नी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया। करीब 120 प्रतिभागियों ने इस सत्र में ध्यान के माध्यम से आत्मिक शांति का अनूठा अनुभव किया। यह कार्यक्रम श्री रामचंद्र मिशन पिपराडड़ मीरजापुर के द्वारा संपन्न कराया गया l

................... देवी जागरण में बही भक्तिरस की बयार मिर्जापुर। विंध्याचल धाम में पौष मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर नवचण्डी ,भव्य भंडारा एवं विशाल देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर माँ की भव्य चारों पहर की आरती श्रृंगार पूजन किया गया। मां विंध्यवासिनी देवी दरबार एवं परिक्रमा पथ रंग बिरंगी झालरों एवं रंगीन लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया था। पूर्वांचल सहित कई अन्य राज्यों से आए कलाकारों ने माँ के चरणों में अपनी-अपनी गीत मां के चरणों में समर्पित किए। माँ के धाम में भक्तों ने भी आदिशक्ति का जयकारा लगाते हुए अपनी हाजिरी लगाते हुए कृपा बनाये रखने की कामना की। मंगला आरती के साथ ही माँ की प्रतिदिन होने वाली चार आरती के विंध्य धाम में नव चंडी पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक तीर्थ पुरोहित पं. विद्यानंद मिश्र ने संकल्प के साथ ही विधि विधान से पूजन और हवन किया। मां माता मंदिर दरबार में परिक्रमा पथ में दिन भंडारा चलता रहा। बढ़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किए । तत्पश्चात मां विंध्यवासिनी देवी दरबार मंदिर परिसर में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। तीर्थ पुरोहित पंडित विधा मिश्रा ने मां की आरती पूजन कर देवी जागरण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम पूर्वांचल के मशहूर गायक मंटू मिश्रा ने गणपति वन्दन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मुंबई पधारे, मौहन राठौर ने मां के चरणों में अपनी हाजिरी लगाते हुए एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की झड़ी लगा दी श्रोता ताली बजाने पर रहे मजबूर कार्यक्रम के अगले कड़ी में आए हुए भजन गायकों ने भी अपनी-अपनी हाजिरी लगाई गायक जिला द्विवेदी भदोही, मिश्र बंधु प्रयागराज, अर्चना तिवारी एवं प्रियंका पांडेय काशी, पूजा दुबे गोरखपुर, अंशिका तिवारी प्रयागराज, संचित सागर बक्सर बिहार, अद्भुत मिश्रा प्रयागराज एवं सच्चा आश्रम के पंडित सौरभ कुमार कृष्ण शास्त्री ने माँ के चरणों में गीतों की शानदार प्रस्तुति कर स्वरांजलि अर्पित कर नमन किया। आए हुए सभी कलाकारों को पंडित विद्या मिश्रा ने अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। इस दौरान पंडित शिवराम मिश्रा डॉक्टर राजेश मिश्रा, कुबेर मिश्रा, चतुरानंद मिश्रा,अखिलेश कुमार शालिनी देवी, आरूष,प्रत्यय, सत्यम द्विवेदी, अजय त्रिपाठी ,मनीष रावत व शनि पांडेय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.