News Express

महिला सशक्तिकरण के तहत दो महिलाओं को क्रिश्चियन हॉस्पिटल ने दिया सिलाई मशीन

महिला सशक्तिकरण के तहत दो महिलाओं को क्रिश्चियन हॉस्पिटल ने दिया सिलाई मशीन


कछवा मिर्जापुर आदर्श नगर पंचायत स्थित क्रिस्चियन अस्पताल में दो महिलाओं को नगर के सम्मानित व सामाजिक कार्यकर्ता जावेद आलम व रोबिन टक के हाथों क्रिश्चियन हॉस्पिटल के नेतृत्व में सिलाई मशीन प्रदान की गई, ऐसे पुनीत कार्यो के लिए कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल कुछ ना कुछ इस प्रकार के कार्य करती रहती है। क्रिश्चियन हॉस्पिटल के द्वारा अभी 51 टीवी मरीजों को गोद लिया गया था जिसमें क्षेत्र की विधायिका सूचीस्मिता मौर्य जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति रही 2025 तक टीवी मुक्त भारत में हॉस्पिटल परिवार का भी काफी योगदान रहा है और रहेगा वही नव वर्ष का आगमन हो चुका है नव वर्ष के अवसर पर हॉस्पिटल परिवार द्वारा दो महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई मशीन प्रदान किया गया है यही नहीं हॉस्पिटल परिवार द्वारा ऐसे अनेक कार्य किए गए हैं जो सराहनी है इनके द्वारा ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जाता है जो काफी गरीब हो वह अपने पैरों पर खड़े हो सके। इनकी सोच हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए रहा है।इस पहल का उद्देश्य उन महिलाओं को सिलाई के माध्यम से आजीविका कमाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह कदम उनकी जिंदगी को सुधारने और उन्हें सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया जो एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस सामाजिक कार्य मे कछवा क्रिस्चियन अस्पताल के स्टाफ डॉ जॉर्ज, इशमाएल, और रामपाल आदि उपस्थित रहे।

...................... चिन्हित दुर्घटना बाहुल्य स्थलों का यातायात प्रभारी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिशासी अभियंता संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कृत कार्यवाही से तीन दिवस में कराएं अवगत -प्रभारी जिलाधिकारी गुड सेमिरिटन योजना के प्रोत्साहन हेतु प्रचार प्रसार कर लोगो में लाएं जागरूकता कतिपय कारणो से रोड पर खड़े वाहनो पर पार्किंग/फाग लाइट जलाना आवश्यक प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने हेतु अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश मीरजापुर जनपद में दुर्घटनाओं को रोकने एवं दुर्घटना से होने वाले मृत्यु दर को कम करने के दृष्टिगत प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए विगत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात प्रभारी के द्वारा मीरजापुर राबर्टसगंज मार्ग पर चिन्हित ब्लैक स्पाट जो क्रमशः पचोखरा के पास, राजापुर पुलिया के पास, लालपुर के पास, भांवा बार्डर, ददरा पहाड़ी, धनसिरिया एवं प्रयागराज वाराणसी मार्ग में कटका में चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार मीरजापुर प्रयागराज मार्ग पर एन0एच0-35 में कुशहा मोड़ जिगना, यादवपुर, पावरहाउस के पास, जिगना रनौपट्टी, जिगना चील्ह गोपीगंज, व एन0एच0-153 पर क्रमशः तिलठी मोड़, चेतगंज बाजार, चील्ह औराई मार्ग पर मुजेहरा तथा वाराणसी-मीरजापुर-रीवा मार्ग पर पतुलिखी से बस्तरा मोड़, लहंगपुर, बरौधा, दुर्जनीपुर मोड़, डगमगपुर चैराहा, भग्गल की मड़ई, बरईपुर, रूपौधा को चिन्हित कर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सूची उपलब्ध कराई गई। उक्त स्थलों के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि जहां पर जिस कार्यदायी संस्था की सड़क है उससे सम्बन्धित अधिशासी अभियंता व यातायात प्रभारी अथवा सम्बन्धित क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ सभी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर दुर्घटना रोकने हेतु क्या कार्यवाही की जा सकती है अथवा करना है के सम्बन्ध में तीन दिवस के अन्दर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि अगले माह की बैठक से पूर्व कार्य सम्पादित कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य यही है कि दुर्घटना को रोककर लोगो की जान की हिफाजत किया जा सकें। उन्होंने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पाटो पर किए गए कार्यो व सम्बन्धित सड़क का रोडमैप तथा फोटोग्राफ अगली बैठक में सम्बन्धित अधिकारी साथ लेकर उपस्थित होंगे। उन्होंने पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने हेतु तेज वाहन चलाने वाले तथा शराब व अन्य मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन चलाने वालों की जांच कर सघन कार्यवाही भी कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के विभिन्न मार्गो/सकरी पुलिया, अंधा मोड़ आदि स्थानों पर रिफ्लेक्टर, रोड मार्किंग, डेलीनेटर तथा प्रकाश व्यवस्था अथवा अन्य जो भी आवश्यकता हो संकेतक बोर्ड भी लगाए जाए। उन्होंने प्रभारी अधिकारी यातायात को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे स्थानों पर जहां प्रकाश व्यवस्था न हो सूची उपलब्ध कराएं ताकि सौर्य ऊर्जा लाइट लगाई जा सकें। उन्होंने गुड सेमिरिटन योजना के प्रोत्साहन हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगो में जागरूकता लाने का निर्देश सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को यदि किसी व्यक्ति के द्वारा अस्पताल पहुंचाया जाता है तो उसे गुड सेमिरिटन योजना में दिए गए निर्देशो के तहत किसी प्रकार का पूछताछ नही किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी सभी पी0एच0सी0 व सी0एच0सी0 व मेडिकल कालेज के चिकित्सको को निर्देशित करे कि ऐसे लोगो का नाम, रजिस्टर में दर्ज कर गोपनीय तरीके से रखा जाए ताकि उन्हें योजना के तहत पुरस्कृत भी किया जा सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रभारी यातायात तथा मोटर/ट्रक एशोसिएशन के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे ट्रक, बस अथवा अन्य बड़े वाहनो को सड़को पर न खड़ी करे यदि किन्ही कारणवश अथवा मरम्मत हेतु खड़ा किया जाता है तो उक्त वाहन में पार्किंग अथवा फाग लाइट आगे पीछे जलाना अनिवार्य होगा ऐसा न पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मौसम को बदलते एवं फाग को देखते हुए रिफ्लेक्टर टेप लगाने का भी निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी तथा एन0एच0 के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हाइवे के एम्बुलेंस-1033 एवं स्वास्थ्य के विभाग की एम्बुलेंस 108 के लोगो को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया जाए तथा उन्हें नजदीकी अस्पतालों के बारे में रूट चार्ट भी उपलब्ध कराया जाए ताकि दुर्घटना होने की दशा में वे तत्काल दुर्घटना ग्रस्त को तत्काल अस्पताल पहुंचा सकें। उन्होंने पुलिस यातायात को निर्देशित किया कि अन्र्तराज्यीय एवं अन्र्तजनपदीय सीमा पर कैमरे लगवाए जाए एवं आगामी कुम्भ मेला के दृष्टिगत अन्य जनपदों/प्रांतो से आने वाहनो को शहर के अन्दर न जाना पड़े एवं किसी प्रकार की सुविधा न हो तथा आवश्यक प्वांइटो पर सी0सी0टी0सी0 कैमरा भी लगवाया जाए। बड़ी सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को बचाए जाने हेतु जनपदीय आकस्मिक मेडिकल एक्शन प्लान बनाकर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सूची उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खण्ड, निर्माण खण्ड, अधिशासी अभियंता एन0एच0, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा के अलावा ट्रक व मोटर एशोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

................... शुभम कुमार गुप्ता को शिरडी साँई मंदिर के सी ई ओ ने किया सम्मानित मिर्जापुर। श्री साईं परिवार सेवा संगठन मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष व साईं आँचल मंदिर के सेवक शुभम कुमार गुप्ता को मानव सेवा के अंतर्गत, कोरोना काल से अब तक कि निःशुल्क सेवा, आक्सीजन सिलेंडर, रक्तदान, भोजन वितरण ,जीव जंतु गौ सेवा ,पौधा रोपण ,वस्त्र वितरण ,गरीब बच्चों की शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु श्री साईं बाबा संस्थान विश्वस्तर व्यवस्था शिर्डी(महाराष्ट्र राज्य) के C, E,O गोरक्ष चंन्द्रभागा महादेव गाडीलकर ( भारतीय प्रसासनिक सेवा) मुख्य कार्यकारी अधिकारी I.A.S. श्री साईं बाबा समाधी शताब्दी मंडप में साई भक्त शिरोमणि शुभम कुमार गुप्ता को साईं बाबा के अंगवस्त्र से किया गया सम्मानित, साथ ही साथ अमित गुप्ता ,बन्दना राय ,प्रदीप गुप्ता ,लवकुश गुप्ता,गोवर्धन ,सुशील मौर्य, सुरेश मौर्य, भानु सिंह,अमित शास्त्री, अरविंद पांडेय ,राम प्रसाद ,दीपक कुमार,मंटू, गौरव, सविता सिंह, शिवानी ,पंकज वर्मा,रोहित आलमडी को शिरडी साँई मंदिर व्यवस्थापक सुनील जाधव जी ने किया सम्मानित।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.