News Express

नापी कराने गए प्रधान की हुई पिटाई

नापी कराने गए प्रधान की हुई पिटाई

कछवां। थाना क्षेत्र के जमुआरी ग्राम प्रधान की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। विकासखंड मझवां के ग्राम प्रधान जमुआरी शंभूनाथ पाठक गुरुवार को राजस्व की टीम के साथ ग्रामसभा की एक जमीन की पैमाइश करने पहुंचे थे। नवीन परती की जमीन पैमाइश करने के बाद ग्राम प्रधान की गांव के ही एक युवक ने जमकर पिटाई कर दिया। जिसके पश्चात ग्राम प्रधान स्थानीय थाने पर पहुंचे और सोनू पाठक नामक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। वही घटना के चश्मदीद लेखपालों ने मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर किया। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अंजनी राय ने बताया कि पुलिस को सूचना दिए बगैर ही राजस्व की टीम पैमाइश करने पहुंची थी। जहां कुछ विवाद हुआ है। प्रधान द्वारा तहरीर दिया गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

............ राजगढ़ मिर्जापुर डीएलएफ कप धंसिरिया कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन। मड़िहान मिर्जापुर डीएलएफ 2025 कैनवस वॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजीत पटेल प्रदेश सचिव अपना दल यश शिक्षक मंच ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि को अध्यापक सतीश सिंह ने बैच एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।धंसिरिया गांव में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम के क्रिकेट ग्राउंड में यह कैनवश बाल क्रिकेट प्रतियोगिता विगत 15 वर्षों से अधिक समय से आयोजित हो रही है। उक्त प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाता है।उद्घाटन मैच बहेरा व खैराही सोनभद्र के बीच में हुआ। जिसमें बहेरा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। मैच के कमेंटेटर की भूमिका दीपक मिश्रा, दिलीप पाठक ने निभाया । मैच के निर्णायक अमित सिंह व शिवपूजन सिंह रहे। स्कोर का काम देवेश सिंह ने किया।उद्घाटन समारोह में मिथिलेश सिंह अध्यक्ष, उमेश सिंह प्रबंधक, सतीश सिह संतोष पाठक शिक्षक, डॉ राधेश्याम सिंह, बृजेश सिंह उर्फ सोनू, एडवोकेट सुभाष सिंह, सोमरू सिंह, हेमवती नंदन मोदनवाल सहित सैकड़ो दर्शक उपस्थित रहे।

News Image

........... क्रूरता पूर्वक मारपीट कर जंगल के रास्ते वध हेतु ले जाए जा रहे 15 राशि गोवंश के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार राजगढ़,मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है । उक्त निर्देश के जनपद में गो-तस्करी तथा इसमें संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरी जंगल से 02 नफर अभियुक्तगण धर्मू पुत्र बिहारी निवासी जंगल महाल गोवरदहा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर व रवीन्द्र पुत्र लखन बिन्द निवासी घटमापुर थाना चैनपुर जिला भभूआ बिहार को गिरफ्तार किया गया । मौके से क्रूरता पूर्वक मारपीट कर वध हेतु ले जा रहे कुल 15 राशि गोवंशो को बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-02/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट

News Image

.......... अंतर्जनपदीय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन। राजगढ मिर्जापुर मडिहान तहसील क्षेत्र के करौंदा गांव के शिवाजी स्टेडियम में विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी 2 जनवरी को अंतर्जनपदी डयूज़ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ ‌। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में सुजीत पटेल अपना दल यस प्रदेश सचिव शिक्षक मंच का दोपहर में आगमन हुआ। मुख्य अतिथि का प्रतियोगिता के आयोजक राजेंद्र पटेल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने शिवाजी स्टेडियम में फिता काटकर 12 दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजगढ़ जैसे पिछड़े क्षेत्र में इस तरह से क्रिकेट मैच का आयोजन कराना बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस टूर्नामेंट में अन्य जनपदों से भी खिलाड़ी आते हैं जिससे हमारे क्षेत्र का नाम रोशन होता है। मिर्जापुर के लोकप्रिय सांसद भवन अनुप्रिया पटेल जी द्वारा शिवाजी स्टेडियम में अपने निधि से धन उपलब्ध करा कर इसका जीर्णोद्धार कराया गया है। इस स्टेडियम के संस्थापक राजबली सिंह आज हमारे बीच में नहीं है उनके इस प्रयास से ही आज क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को खेलने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह उतना ही कम है। मैच में दोनों टीमों के कप्तान एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।‌ उद्घाटन मैच मिर्जापुर एवं सोनभद्र के बीच 20-20 ओवर का खेला गया। उद्घाटन समारोह में राजेश कुमार पटेल, अनिल सिंह , सिकंदर सिंह, विनय पटेल, अखिल सिंह, मिथिलेश सिंह, विनोद सेठ, राम प्रधान करौंदा, विजय सिंह सहित हजारों की संख्या में दर्शक बंधु उपस्थित रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.