News Express

मिर्ज़ापुर। सपा कार्यकर्ता की हत्या

मिर्ज़ापुर। सपा कार्यकर्ता की हत्या

कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली में देर रात मारपीट में 22 वर्षीय युवक की हत्या, दबंगो नें धारदार हथियार हमला कर उतारा मौत के घाट, पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमला कर की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर चल रहा था कई वर्षों से विवाद, बुधवार की रात लगभग दस बजे घटना, मृत युवक प्रियांशु ओझा उम्र  लगभग 22 वर्ष पुत्र सुरेश चंद्र ओझा निवासी हरना की गली मोहल्ले का ही निवासी बताया गया

News Image

CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ जी का आशीर्वाद लिया और महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर पूजा अर्चना की। सीएम आज रात गोरखनाथ मंदिर में विश्राम करेंगे।

.............. जिलाधिकारी ने कुम्भ मेला के दौरान विन्ध्याचल में आने वाले यात्रियों की जन सुविधाओं व प्रयागराज मार्ग पर बनाए जाने वाले होर्हिग एरिया (रैन बसेरा), पार्किंग स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण नवरात्र मेला जैसी हो सभी व्यवस्थाएं, रैन बसेरा, शौचालय, पार्किंग आदि कार्य ससमय तैयार कराने का दिया निर्देश मीरजापुर 02 जनवरी 2025- आगामी कुम्भ मेला-2025 के दौरान मीरजापुर के रास्ते प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओ के लिए जगह-जगह बनाए जाने वाले होर्डिंग एरिया (रैन बसेरा), पार्किंग, शौचालय तथा मीरजापुर से विन्ध्याचल होते हुए प्रयागराज एवं लालगंज से विजयपुर होते हुए प्रयागराज व विन्ध्यचाल आने जाने वाले यात्रियों के मार्गो का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र व लालगंज आसाराम वर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ विन्ध्याचल मन्दिर परिसर, विन्ध्याचल के आस पास पार्किंग एरिया, गंगा घाटो, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, लालगंज विजयपुर रास्ते पर कुशियरा फाल आदि प्रमुख स्थलों पर यात्रियों के लिए शौचालय स्थल आदि का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य प्रारम्भ कराते हुए एक सप्ताह के अन्दर सभी तैयारियां पूर्ण कराने का निर्देश दिया। विन्ध्याचल मन्दिर, पुराने वी0आई0पी0 मार्ग, कातवाली मार्ग, पक्का घाट मार्ग व नए वी0आई0पी0 मार्ग के निरीक्षण के िजलाधिकारी ने श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ यथावश्यक बैरीकेटिंग, मार्गो की सफाई, कारीडोर के प्रथम तल पर भी साफ सफाई, मरम्मत कार्य आदि समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को दिया गया। विन्ध्याचल में आने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त पार्किंग तथा उस पर उचित दर बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया। अष्टभुजा मन्दिर के नीचे की तरफ अकोढ़ी गांव के बगीचे में प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के रूकने हेतु रैन बसेरा, उसके पास शौचालय, चेंजिंग रूम, पाक्रिंग हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायज राज अधिकारी व प्रभारी कोतवाली विन्ध्याचल को दिया गया। इसी प्रकार महेश भट्टाचार्य इण्टर कालेज पार्किंग व रूकने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए। लालगंज से विजयपुर होते हुए गैपुरा तिराहे से प्रयागराज अथवा विन्ध्याचल जाने वाले यात्रियों के लिए एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुशियरा फाल पर रैन बसेरा, शौचालय, पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी लालगंज को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त सभी स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा खाने व नाश्ता, अलाव आदि के लिए अस्थायी दुकानों की भी व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को कहीं रास्ते में रूकने की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए बनाए जाने वाले रैन बसेरो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। सभी रैन बसेरो में पर्याप्त मात्रा में गद्दा रजाई/कमबल आदि उपलब्ध रहें ताकि किसी को किसी प्रकार परेशानी न होने पाए। इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, संयुक्त निदेशक उद्योग विरेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उ

News Image

...... मिर्जापुर: मिट्टी का कच्चा मकान भरभरा कर गिरा, कच्चे मकान में सो रहे एक ही परिवार के 6 लोग दबे सभी घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल एक कि हालत गम्भीर पांच को प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया घर गरीबो को नही मिला था पीएम आवास कच्चे मकान में खाने पीने का रखा सामान हुआ नष्ट लालगंज थाना क्षेत्र के बसही गांव कि घटना

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.