News Express

PWD की सड़क हुई ध्वस्त नही कराया गया गड़ढा मुक्त

PWD की सड़क हुई ध्वस्त नही कराया गया गड़ढा मुक्त

राजगढ मिर्जापुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीनाथ सिंह के नामकरण से नामित पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया तार कोलीग रोड राजगढ़ ददरा बॉर्डर कर्बला से कुड़ी बॉर्डर तक गुजरने वाली रोड जगह-जगह से पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। जिससे आरती गैस एजेंसी राजगढ़, कृषक पीजी कॉलेज राजगढ़, थाना राजगढ़ के तरफ जाने वाले हजारों व्यक्तियों एवं छात्र-छात्राओं को, गैस उपभोक्ताओं को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार इस रोड को बनवाने का गुहार लगाया गया परंतु आज तक किसी भी जन प्रतिनिधि का ध्यान इस सड़क पर नहीं गया। ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने तत्काल इस रोड को गड्ढा मुक्त करने का मांग किया है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.