[17:13, 29/12/2024] H Papa Ji: - प्रयागराज की ओर जाने वाली कुछ गाड़ियां हुई कैंसिल
उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल के स्टेशनों से होकर प्रयागराज की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि कुछ रेलगाड़ियां आंशिक रूप से टर्मिनेट की गई है। यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक के चलते यह निर्णय लिया गया है।
[17:14, 29/12/2024] H Papa Ji: FIR में जमानत देने के एवज में 15 हजार मांग रहा था हेड कॉन्स्टेबल, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
मध्य प्रदेश
सीधी जिले में रिश्वत लेने और देने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रिश्वत के लेनदेन में अब खुद कानून के रखवाले ही शामिल हो रहे हैं। ताजा मामला सीधी के रामपुर नौकिन थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस विभाग के हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है।
जमानत के एवज में 15 हजार की घूस
दरअसल, रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम खड्डी के रहने वाले दिवाकर द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि खड्डी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक बृजेश तिवारी द्वारा 15 हजार रु की रिश्वत मांगी जा रही है दरअसल, दिवाकर के बेटे और भांजे के ऊपर चौकी में एक मामला दर्ज हुआ था, जहां एफआईआर में जमानत देने के नाम पर हेड कॉन्स्टेबल द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही थी परेशान होकर दिवाकर द्विवेदी ने पूरे घटनाक्रम की सूचना लोकायुक्त पुलिस रीवा को दी।
देर रात लोकायुक्त ने किया ट्रैप
लोकायुक्त के कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने बताया आरोपी हेड कॉन्स्टेबल द्वारा 15 हजार रु की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसके बाद हमारी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और पुष्टि होने पर आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई इसके बाद पीड़ित को आरोपी के पास रिश्वत देने के लिए भेजा गया लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर रात करीब 11:30 बजे प्रधान आरक्षक को दिवाकर द्विवेदी के घर के सामने से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
.............. उठे सवाल: मिर्जापुर/सोनभद्र में बने पाषाण विभाग चेक पोस्ट से कैसे गुजर जाती हैं ओवरलोड एवं बिना परमिट वाहन परिवहन?, - पूर्वांचल की मंडियों तक खुलेआम गिट्टी बालू व भस्सी की हो रही है आपूर्ति - संबंधित विभाग के अधिकारियों को क्यों दिखलाई नहीं पड़ता यह खेल? - 26 दिसंबर की शाम अदलहाट/अहरौरा के मंडियों में कैसे पहुंची ओवरलोड एवं बिना परमिट वाहन परिवहन? - संबंधित विभाग के अधिकारियों की भी हो जांच तब खुलेगी परतें दर परतें राज - आखिर चेक पोस्ट से होकर कैसे मंडी पहुंची बिना परमिट और ओवर लोड 108 वाहन अदलहाट/मिर्जापुर वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर सोनभद्र से गिट्टी बालू व भस्सी लादकर बिना परिवहन ओवरलोड ट्रकें प्रतिदिन हजारों की संख्या में पाषाण विभाग की चेक पोस्ट से गुजरकर पूर्वांचल की मंडियों तक गिट्टी बालू व भस्सी की आपूर्ति कर रही हैं।जबकि सोनभद्र से लेकर मिर्जापुर के अहरौरा तक ओवरलोड एवं बिना परमिट से गुजर रही वाहनों पर कार्यवाही के लिए लगभग एक दर्जन पाषाण विभाग की ओर से चेक पोस्ट स्थापित की गई है।इसके बाद भी विभाग मौन पड़ा है। सूत्रों की माने तो सोनभद्र से अहरौरा तक इन चेक पोस्ट चौकियों पर या तो लंबी रकम लेकर अवैध वाहनों के परमिट की वैधता और ओवर लोड वाहनों को छोड़ दिया जाता है।अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो 26 दिसंबर की शाम उप जिलाधिकारी चुनार के नेतृत्व में परिवहन और पाषाण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अहरौरा से अदलहाट तक 108 वाहनों को बिना परमिट और ओवर लोड वाहनों को सीज किया जाना कई सवालों को खड़ा करता है।आखिर यह वाहन बालू मंडियों तक कैसे पहुंच जाते हैं।जबकि प्रति दिन परिवहन विभाग के एआरटीओ व पाषाण एवं परिवहन विभाग के अधिकारी दिन रात वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर ट्रकों का निरीक्षण किया करते हैं। इसके बाद भी ओवर लोड व बिना परमिट की सैकड़ों वाहन सरकारी राजस्व का चुना लगाकर प्रतिदिन पूर्वांचल की मंडियों तक कैसे पहुंच रही हैं इसकी भी हाई लेबल पर जांच होनी चाहिए।अगर सही से जांच की जाएं तो इसमें इन विभागों में कार्यरत बड़ी मछलियां भी फंस सकती हैं।और सरकारी राजस्व भी भारी बढ़ोतरी हो सकती है।
//////////////////// आज दिनांक 29.12.2024 को प्रातः थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सर्रोई में एक बच्ची द्वारा घर के कमरे में अंदर से दरवाजा बंद करके साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पर डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा फॉरेंसिक टीम व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
................ मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— दिनांकः 29.12.2024 महाकुंभ प्रयागराज के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक राजकीय रेलवे पुलिस उ0प्र0, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मीरजापुर व विन्ध्याचल रेलवे स्टेशनों का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये— आज दिनांकः 29.12.2024 को महाकुंभ प्रयागराज-2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक राजकीय रेलवे पुलिस उ0प्र0 “श्री प्रकाश डी.” द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज “श्री राहुल राज” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के साथ जनपद में स्थित मीरजापुर व विन्ध्याचल रेलवे स्टेशनों का भ्रमण/निरीक्षण कर तैयारियों व सुरक्षा मानकों जायजा लेते हुए यात्रियों के सुखद व मंगलमय यात्रा हेतु सम्बन्दित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । महाकुंभ प्रयागराज 2025 में ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं हेतु रेलवे द्वारा विशेष सुविधाओं का प्रबन्ध किया गया है तथा प्रयाप्त सुरक्षा बल की ड्यूटी लगायी गयी है । इसी क्रम में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी व पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम की व्यवस्था भी की गयी
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.