***** *वीर बाल दिवस ******
(26 दिसम्बर / ‘वीर बाल दिवस)
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की घोषणा के पश्चात् 26 दिसम्बर गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादे जो धर्म के लिए बलिदान हो गए। वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
इनके संघर्ष की शुरुआत आनंदपुर साहिब किले से हुई. यह वो समय था जब गुरु गोविंद सिंह और मुगल सेना के बीच कई महीनों से युद्ध चल रहा था.
गुरु जी हार मानने को तैयार नहीं थे. उनके हौसले देखकर औरंगजेब भी दंग रह गया. अंतत: औरंगजेब ने उन्हें हराने के लिए कूटनीति अपनाई. उसने गुरुजी को एक खत लिखकर भेजा. खत में लिखा, ‘मैं कुरान की कसम खाता हूं, अगर आप आनंदपुर का किला खाली कर दें, तो बिना किसी रोक-टोक के यहां जाने दूंगा.’
गुरु जी को इस बात का अंदाजा था कि औरंगजेब अपनी बात से मुकर सकता है, इसके बावजूद उन्होंने किले को छोड़ना स्वीकर किया. और फिर वही हुआ जिसका डर था. मुगल सेना ने गुरुजी और उनकी सेना पर आक्रमण कर दिया. सरसा नदी के किनारे लम्बा युद्ध चला और गुरुजी का परिवार बिछड़ गया.
गुरुगोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और साहिबजादे फतेह सिंह अपनी दादी मांं गुजरी देवी के साथ चले गए. बड़े साहिबजादे गुरुजी के साथ सरसा नदी पार करके चमकौर साहिब गढ़ी जा पहुंचे.
जंगल में कठिनाइयों को पार करने के बाद छोटे साहिबजादे दादी मां के साथ एक गुफा में रुके. इसकी जानकारी लंगर के सेवक गंगू को मिली. वह सभी को अपने घर ले आया. पैसे के लालच के कारण गंगू ने विश्वासघात किया. पहले माता की अशर्फियों को चुराया फिर कोतवाल को यह जानकारी दे दी कि साहिबजादे और माताजी उनके यहां ठहरे हुए हैं.
नतीजा, कोतवाल ने तुरंत सिपाहियों को भेजकर छोटे साहिबजादों और माता जी को बंदी बनाकर कैद कर दिया. कैद के दौरान ही माताजी ने साहिबजादों को गुरु नानक देव और गुरु तेग बहादुर जी की बहादुरी के किस्से सुनाए. अगली सुबह सभी को सरहंद के बसी थाने ले जाया गया. उनके साथ बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ चल रही थी और वो उन्हें ‘वीर पिता के वीर सपूत’ नाम से बुला कह रहे थे.
सरहंद में साहिबजादों और माताजी को ऐसी ठंडी जगह पर रखा गया जहां कई कोई भी हार मान जाए, लेकिन इन्होंने सिर नहीं झुकाया और डटे रहे.
अगले दिन इन्हें नवाब वजीर खान की कचहरी में पेश किया गया. वजीर खान ने दोनों छोटे साहिबजादों से मुस्लिम धर्म को स्वीकारने का लालच दिया और कहा, मुस्लिम धर्म अपनाने पर तुम्हे मुंह मांगी मुराद मिलेगी. इसके जवाब में दोनों साहिबजादों ने कहा, ‘ हमें अपना धर्म प्रिय है’.
इस पर वहां मौजूद नवाब भड़क गया और कहा, इन्हें सजा देनी पड़ेगी, ये बागी की संतान हैं. यह बात सुनते ही मौके पर मौजूद काजी ने फतवा जारी कर दिया. फतवे में लिखा, ये बच्चे बगावत कर रहे हैं, इसलिए इनहें जिंदा ही दीवार में चुनवा दिया जाए.’
अगले दिन एक बार फिर साहिबजादों से मुस्लिम धर्म को अपनाने की बात कही कई, लेकिन वो अपनी बात पर अडिग रहे. नवाब ने आदेश की तामील करने का हुक्म दिया. नतीजा, दोनों छोटे साहिबजादों को बनाई जा रही दीवार के बीच खड़ा कर दिया और जल्लाद दीवार खड़ी करने लगे.
जब दीवार उनके सीने तक आ गई तो एक बार फिर नवाज ने उनसे मुस्लिम धर्म कुबूल करने को कहना, लेकिन तब भी वो अपनी ही बात पर अडिग रहे. कुछ समय बाद दोनों साहिबजादे बेहोश हो गए.
जल्लाद घबराया और कहा दीवार को अब और ऊंची करने की जरूरत नहीं है. इन्हें जल्द ही खत्म कर देना चाहिए. इसके बाद ही बेहोश हो चुके दोनों साहिबजादों को शहीद कर दिया गया.
प्रदीप
सेवा भारती पंजाब
.......... NDA की बैठक..!! दिल्ली में NDA में शामिल दलों की बैठक।बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद है। बैठक में सहयोगी दलों में आंध्र प्रदेश के CM चंद्र बाबू नायडू और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अन्य नेता मौजूद है।
............... दो बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल ड्रामड गंज थाना हलिया क्षेत्र क़े अंतर्गत गुर्गी गांव में बुधवार की शाम अज्ञात स्कार्पियो वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीआरबी 112 पर दिया मौके पर पहुंचे पीआरबी 112 क़े पुलिसकर्मियों ने घायलों को उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर प्राथमिक उपचार क़े बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी ने एक बाइक सवार युवक की हालत गंभीर देखकर मण्डलीय चिकित्सालय क़े लिए रेफर कर दिया है!हलिया थाना क्षेत्र क़े अहुगी कला गांव निवासी 22 वर्षीय लल्लन गुप्ता गांव निवासी 24 वर्षीय संतोष भारतीय क़े साथ बाइक से करौदिया गया था और वापस घर लौट रहा था की जैसे ही गुर्गी गांव में पहुंचा की तेजगति से आ रहे अज्ञात स्कार्पियो वाहन चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये वंही स्कार्पियो चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीआरबी 112 पर दिया मौके पर पहुँचे पीआरबी वाहन क़े पुलिस कर्मियों ने घायल बाइक सवार दोनों युवकों को उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार क़े बाद संतोष क़े बाएं हाँथ व लल्लन क़े बाएं पैर में गंभीर चोट को देखते हुए दोनों घायलों को मण्डलीय चिकित्सालय क़े लिए रेफर कर दिया है इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने बताया की दुर्घटना में घायल बाइक सवार दो युवकों को पीआरबी पुलिस द्वारा उपचार क़े लिए लेकर आया गया था एक युवक क़े पैर में व दूसरे युवक क़े बाएं हाँथ में गंभीर चोट को देखते हुए रेफर कर दिया गया है
.................. Breaking news नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा द्वारा किया गया कंबल वितरण छांनबे ब्लॉक मुख्यालय विजयपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम में दिलचस्प रहा की ब्लॉक के किसी अधिकारी व कर्मचारी को कार्यक्रम में मौजूद रहना मुनासिब नहीं समझा वही राजस्व अधिकारी नायब तहसीलदार छांनबे ज्योति सिंह व राजस्व अधिकारी गैपुरा , जिगना, हरगढ व कई लेखपाल व गैपुरा चौकी इंचार्ज आनंद शंकर सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे जिससे लोगों में तरह तरह की बाते करते देखा गया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.