News Express

अलग-अलग गांव में संदिग्ध हाल में महिला समेत तीन की मौत

अलग-अलग गांव में संदिग्ध हाल में महिला समेत तीन की मौत


राजगढ़,मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। परीजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव लेकर घर चले गए। थाना क्षेत्र के निकरिका गांव निवासी 45 वर्षीय बसंत राम गांव में ही खोवा बनाने का कारखाना चलाते थे। मंगलवार की रात भोजन करने के बाद घर में सो गए l रात में लघुशंका करने उठे और गस्त खाकर जमीन पर गिर पड़े । परीजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए ।जहां से नाजुक स्थिति देख चिकित्सक मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिए। परीजन निजी साधन से बसंत को लेकर वाराणसी जा रहे थे। तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में बगाही गांव की 35 वर्षीय महिला ममता शाम को भोजन करने के बाद घर में सोई थी। रात में महिला की अचानक हालत बिगड़ने पर परीजन अचेतावस्था में उसे सीएचसी राजगढ़ ले गए। जहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह तीसरी घटना में पतेरी गांव निवासी 70 वर्षीय शिव प्रसाद मंलवार की शाम अचानक अचेत हो गए। उनके परीजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए ।जहा चिकित्सक ने परीक्षण मृत घोषित कर दिया। अलग अलग गांव में हुई मौत से मृतकों के परीजन रोते रोते बेहाल हो गए। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को लेकर घर चले गए।इस संबंध में आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि अलग अलग गांव के एक महिला सहित तीन लोगों की संदिग्ध हाल में मौत हो गई हैं।

राजगढ से जयप्रकाश मौर्य 
 

.................... चोरी का खुलासा करने के लिए सीएम पोर्टल पर लगाई गुहार ड्रमंडगंज। क्षेत्र के गलरा गांव निवासी मनकामना प्रसाद मिश्र ने मंगलवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर पांच माह पूर्व घर में हुई चोरी का खुलासा किए जाने की मांग की है।दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 17 जुलाई की देर रात बड़े पिता कृष्ण दत्त मिश्र के मकान में अज्ञात चोरों ने घर के भीतर रखे बाक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब बीस लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस,डाग स्क्वायड व फोरेंसिक जांच टीम ने घटना की जांच पड़ताल की थी।बड़े पिता ने बीते 18 जुलाई को ड्रमंडगंज थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था। चोरी की घटना के पांच महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नही कर सकी। पुलिस की हीलाहवाली से चोरी का खुलासा नही हो सका है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।मनकामना प्रसाद मिश्र ने जल्द से चोरी खुलासा किए जाने की मांग की है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा पिकप पर लदे 8 गोवंशो को किया बरामद गौ तस्कर मौके से हुए फरार ड्रमंण्डगंज ‌ड्रमंण्डगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंण्डगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान के पास से बुधवार भोर चार बजे के करीब पुलिस ने पिकप वाहन पर लदे 8 नर गोवंशों बरामद किया है। पुलिस को पीछा करते देख गोवंश लदे पिकप वाहन को छोड़कर तस्कर मौके से फरार हो गए। मंगलवार की देर रात यूपी एमपी सीमा स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में प्रभारी निरीक्षक ड्रमंण्डगंज अरविंद सरोज,एसआई भरत राय हेड कांस्टेबल संजय यादव, सत्येन्द्र यादव व कांस्टेबल वेद प्रकाश अंतराज्यीय सीमा पर गश्त कर रहे थे उसी दौरान मध्यप्रदेश की ओर से तेज गति से आ रहे गोवंश लदे पिकप वाहन चालक ने पुलिस को देखकर ड्रमंण्डगंज की ओर तेजी से गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। संदेह होने पर पुलिस पिकप वाहन का पीछा करने लगी।पिकप चालक गोवंश लदे पिकप वाहन को ड्रमंण्डगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान पर छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकप वाहन में आठ नर गोवंशो को लदा पाया। पुलिस ने बरामद किए गए आठ गोवंशों को सुरक्षित महोगढ़ी गौ आश्रय स्थल पर भिजवा दिया है। अज्ञात गौ तस्करों के विरुद्ध गौ वध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है।प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश की ओर से गोवंशों को लादकर आ रहे पिकप वाहन को ड्रमंण्डगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से पकड़ा गया है। गौ तस्कर वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले। वाहन में कुल 8 नर गोवंश बरामद हुए जिन्हें गौ आश्रय स्थल महोगढ़ी भिजवाया गया है। पिकप वाहन को सीज कर अज्ञात गौ तस्करों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.