अवैध अंग्रेजी शराब का निर्माण व बिक्री करने वाले गैंग का भण्डाफोड़ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
भारी मात्रा में अपमिश्रित अंग्रेजी शराब, शीशी, नकली रैपर, ढ़क्कन सहित शराब निर्माण में प्रयुक्त अन्य सामाग्री बरामद
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु तथा महाकुम्भ मेला प्रयागराज-2024, क्रिसमस व नव वर्ष 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने, अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों का निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल, एसओजी/सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 25.12.2024 को थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत राजा गोपालपुर के पास कबाड़ की दुकान में अपमिश्रित शराब निर्माण करने की मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर मौके से 03 नफर अभियुक्तों 1. मोनू सोनी पुत्र सोनकरलाल सोनी, 2. छोटू जायसवाल उर्फ दया जायसवाल पुत्र राम बाबू जायसवाल व 3. मोहन गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया । मौके से अवैध/अपमिश्रित अंग्रेजी शराब इम्पिरियल ब्लू 49 शीशी, मैक्डावेल 15 शीशी, आइकोनिक 03 शीशी, आरएस 35 शीशी, ब्लेन्डर प्राईडस 04 शीशी (कुल 106 शीशी प्रत्येक 375 एमएल), अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड के 15,375 अदद ढक्कन (काग), अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड के 8,600 अदद बाशर, काग पर प्रिंट करने वाली मशीन व एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
.................. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है । श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया । साथ ही उनके आदर्शों एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुये सुविचारों पर व्याख्यान दिया गया तथा उनके जीवन के बारे में बताया गया । इस दौरान अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल कार्यालयों में तथा समस्त थाना/चौकियों आदि में सम्बन्धित प्रभारी द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की फोटो पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया गया ।
....................... प्रेस नोट कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी। आज दिनांक-25.12.24 को परिक्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी श्री मोहित गुप्ता द्वारा श्री_अटल_बिहारी_वाजपेई जी की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। तथा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अटल जी के जीवन संघर्ष , देश सेवा व सुशासन के बारे में बताया गया।
................. लखनऊ 1 लाख का इनामी बदमाश STF के हत्थे चढ़ा यूपी STF और बिहार एसटीएफ ने किया अरेस्ट ग्रेटर नोएडा से अपराधी धर्मवीर यादव गिरफ्तार पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहा था धर्मवीर थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर से हुई गिरफ्तारी
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.