News Express

[17:04, 25/12/2024] H Papa Ji: आवारा कुत्तो क़े झुंड के हमले  से घायल हुआ मासूम 

[12:42, 25/12/2024] H Papa Ji: सलिल पाण्डेय, मिर्जापुर
[17:04, 25/12/2024] H Papa Ji: आवारा कुत्तो क़े झुंड के हमले  से घायल हुआ मासूम 
ड्रामड ग॓ज
थाना हलिया क्षेत्र क़े  अंतर्गत हथेड़ा गांव में बुधवार की दोपहर घर से कुछ दूर शौच करने क़े लिए गये बालक क़े ऊपर कुत्तों क़े झुंड ने हमला कर बाएं पैर में बालक को काटकर जख्मी कर दिया बालक की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुँचे परिजनों ने बालक को कुत्ते की झुंड से बचाते हुए तत्काल उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक द्वारा बालक को एंटी रैविज इंजेक्शन को लगाकर स्वास्थ्य केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया है!हलिया थाना क्षेत्र क़े हथेडा गांव निवासी मोहमद नसीम का 4 वर्षीय पुत्र अनम घर से कुछ दूर सामने स्थित मैदान में शौच करने क़े लिए गया था की मैदान में टहल रहे आवारा कुत्तों क़े झुंड ने बालक क़े ऊपर हमला कर बालक क़े बाएं पैर में जख्मी करते हुए घायल कर दिया बालक की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे बालक क़े परिजनों ने बालक को कुत्तों क़े झुंड से बचाते हुए तत्काल उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने बालक को एंटी रैविज इंजेक्शन लगाते हुए उपचार कर बालक को डिस्चार्ज कर दिया है

................. आवारा कुत्तो क़े झुंड के हमले से घायल हुआ मासूम ड्रामड ग॓ज थाना हलिया क्षेत्र क़े अंतर्गत हथेड़ा गांव में बुधवार की दोपहर घर से कुछ दूर शौच करने क़े लिए गये बालक क़े ऊपर कुत्तों क़े झुंड ने हमला कर बाएं पैर में बालक को काटकर जख्मी कर दिया बालक की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुँचे परिजनों ने बालक को कुत्ते की झुंड से बचाते हुए तत्काल उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक द्वारा बालक को एंटी रैविज इंजेक्शन को लगाकर स्वास्थ्य केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया है!हलिया थाना क्षेत्र क़े हथेडा गांव निवासी मोहमद नसीम का 4 वर्षीय पुत्र अनम घर से कुछ दूर सामने स्थित मैदान में शौच करने क़े लिए गया था की मैदान में टहल रहे आवारा कुत्तों क़े झुंड ने बालक क़े ऊपर हमला कर बालक क़े बाएं पैर में जख्मी करते हुए घायल कर दिया बालक की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे बालक क़े परिजनों ने बालक को कुत्तों क़े झुंड से बचाते हुए तत्काल उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने बालक को एंटी रैविज इंजेक्शन लगाते हुए उपचार कर बालक को डिस्चार्ज कर दिया है

,.................. कछवा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन मनाया गया कछवा मिर्जापुर आदर्श नगर पंचायत स्थित वार्ड ब्रह्मणान संतोष सिंह के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कछवा अजय कुमार उपाध्याय ने भाजपा कार्यकर्ता को सुशासन दिवस की शपथ भी दिलवाई।उक्त अवसर पर अजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए कई अहम कार्य किए। जिनकी आज भी लोग सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि वाजपेयी कवि होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता भी थे। ऐसे में हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान कछवा मण्डल मंत्री भाजपा लक्ष्मी सेठ ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है उनके आदर्श पर चलकर हम लोग सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान संतोष सिंह ,पवन उपाध्याय, विशाल सिंह, अशोक सिंह, सुरेश सिंह, अजय सेठ, विजय सोनी,अंजनी मोदनवाल, अनिल सिंह, संतोष तिवारी ने भी अपने विचार रखें। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के चित्र पर पुष्प चढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

..................... vजय श्री कृष्णा फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद में वितरण हुआ कंबल कछवां। आदर्श नगर पंचायत स्थित वार्ड तिवारीयान सभासद अवनीश त्रिपाठी के आवास पर बुधवार को जय श्री कृष्णा फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया। जय श्री कृष्णा फाउंडेशन के संजीव अग्रवाल के साथ काशी से चलकर आएं दर्जनों व्यापारियों की टीम ने सभासद के आवास पर पहुंचकर सैकड़ों जरूरतमंद व असहयों को कंबल व कपड़े वितरण किया। इस दौरान जरूरतमंद व असहायों के चेहरे पर कंबल और कपड़े पाकर खुशी छाई रही। जहां जरुरतमंद व असहायों ने जय श्री कृष्णा फाउंडेशन के पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए प्रशंसा किया। जय श्री राम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत व हर हर महादेव के जयकारों के साथ कंबल वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.