मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः05.06.2023
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को दिलायी गयी शपथ तथा किया गया वृक्षारोपण —
आज दिनांकः05.06.2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को को धरती को हरा-भरा बनाने एवं भावी पीढ़ियों को प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित जीवन प्रदान करने हेतु पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलायी गयी तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण कर पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण सहित आम जनमानस को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया । इसी क्रम में जनपद के सभी थानों/कार्यालयों/पुलिस चौकियों पर पुलिस अधिकारीगण द्वारा पुलिसकर्मियों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाते हुए वृक्षारोपण किया गया ।
पुलिस लाइन, मीरजापुर में शपथ एवं वृक्षारोपण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर-परमानन्द कुशवाहा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन-रामदुलार यादव सहित अऩ्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.