News Express

अजय सिंह राठौर की असामयिक निधन पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने जताया शोक

अजय सिंह राठौर की असामयिक निधन पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने जताया शोक


मीरजापुर।भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य,पूर्व बार काउंसिल के पदाधिकारी एवं पहलवान रह चुके अजय सिंह राठौर की दिल्ली के एम्स में मंगलवार की देर रात निधन हो गया। बोन कैंसर होने से बहुत ही कम उम्र में उन्होंने इस सांसारिक दुनिया को अलविदा कह दिया।उनकी मृत्यु की सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शोक जताया है।नपाध्यक्ष के कहा है कि वे उनके बालसखा थे,उनके साथ कई अविस्मरणीय यादें जुड़ी थी।वे कुश्ती के बेहतरीन पहलवान थे।विश्वविद्यालय में कुश्ती दंगल जीतकर मीरजापुर का नाम रोशन किया था।उनके निर्देशन में छुलहा महावीर पर कुश्ती का भी आयोजन कराया जाता रहा है।भाजपा परिवार के सदस्य के रूप में उन्होंने पार्टी के लिए कई योगदान दिया है।उनके जाने से परिवार और समाज में जो खालीपन आया है,उस क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता।भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

News Image

................... ◆बैंक ग्राहकों की सेवा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता ◆महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर के उपचार हेतु न्यूनयम बैलेंस पर बीमा ◆घर-घर जाकर रुपए और अनाज एकत्र कर 118 साल पहले केनरा बैंक खुला था। ◆लखनऊ से आए बैंक के जीएम श्री रंजीव कुमार ने किया विंध्याचल शाखा का उद्घटान - मिर्जापुर। लखनऊ से आए केनरा बैंक के जनरल मैनेजर श्री रंजीव कुमार ने अपने अधीनस्थ बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे बैंक के ग्राहकों के प्रति अच्छे ढंग से व्यवहार यदि करते हैं तो वही ग्राहक समाज में हमारी साख बढ़ाएगा। बैंक में आए छोटे से छोटे ग्राहक की पूरी मदद की जानी चाहिए, क्योंकि ग्राहक नहीं होगा तो बैंक भी नहीं रह सकेगा। जीएम श्री कुमार 24 दिसंबर, मंगलवार को विंध्याचल में अपने अधीन 510वीं शाखा का उद्घाटन करते हुए बैंक के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डाला। श्री कुमार उपस्थित लोगों को 118 वर्ष पहले 1906 में बैंक की स्थापना की रोचक जानकारी दी तथा कहा कि इसकी स्थापना कर्नाटक के बैंगलोर में अधिवक्ता श्री सुब्बाराव ने की थी। उनका मानना था कि लोगों में बचत की प्रवृत्ति जब तक नहीं जागृत होगी तब तक साहूकारों की मुट्ठी से लोग निकल नहीं पाएंगे। वे घर-घर जाकर अनाज या जिसके पास जो कुछ बचत में है, उसे एकत्र करते थे और बदले में उसका खाता खोलकर उसे स्वावलंबी बनाने में लगे रहते थे। श्री कुमार ने कहा केनरा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र की तीसरा सबसे बड़ा बैंक है और इसकी 10 हजार शाखाएं हैं। मिर्जापुर में यह पांचवां ब्रांच है। श्री कुमार ने स्थानीय लोगों की मांग पर कहा कि CSR के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली निर्धन बच्चों को जूता- मोजा आदि अवश्य दिया जाएगा। हेल्थ बीमा की जानकारी के क्रम में उन्होंने कहा कि महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर के उपचार के लिए एक लाख से 5 लाख तक का बीमा किया जाएगा। इसके लिए सिर्फ न्यूनतम 5 हजार से लेकर एक लाख तक का बैलेंस खाते में रखना होगा। इस अवसर पर इलाहाबाद से आए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री वेदप्रकाश सहित विशिष्ट जनों में विंध्याचल के तीर्थ पुरोहित गुंजन मिश्र, सलिल पाण्डेय, कृष्ण गोपाल वर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। शाखा प्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.